West Bengal Second Vande Bharat: पश्चिम बंगाल को जल्दी ही दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सेवाएं मिलने वाली हैं. भारतीय रेलवे ने पिछले हफ्ते ही हावड़ा-पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन का ट्रायल रन किया है. भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों को आसानी हो जाएगी. ये ट्रेन पश्चिम बंगाल और ओडिशा के यात्रियों को सेवाएं देगी.


हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) आदित्य चौधरी ने कहा, “सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को बहुत जल्द हरी झंडी दिखाने की संभावना है. अभी तक ट्रेन के कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए कोई डेट फिक्स नहीं हुई है.”


हाल ही में दिल्ली-भोपाल के लिए एक वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था. दिल्ली और जयपुर के लिए भी कुछ दिनों पहले एक मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन पीएम ने किया था. यह ट्रेन जयपुर से चलकर दिल्ली पहुंची थी.


पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन


इससे पहले पश्चिम बंगाल में पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन पिछले साल 30 दिसंबर की तारीख को हुआ था. ये ट्रेन हावड़ा शहर से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चल रही है. ये ट्रेन 564 किमी. की दूरी को महज साढ़े सात घंटे में कवर करती है. सप्ताह में 6 दिन चलने वाली वंदे भारत के तीन स्टॉपेज रखे गए हैं जिसमें बारसोई, मालदा और बोलपुर शामिल हैं.


किस रूट पर कितनी वंदे भारत


हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन सातवीं वंदे भारत ट्रेन थी. इससे पहले वाराणसी-नई दिल्ली, कटरा-नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर और नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था.


ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली-खजुराहो के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. इस ट्रायल इसी महीने यानि मई में हो सकता है जो दिल्ली से आगरा रेलखंड पर होगा. दिल्ली रेलखंड पर दो ट्रायल हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: वंदे भारत और चीते में ‘कॉमन’ है ये बात, इस कारण मिली नए लोगो में जगह!