Vande Bharat Train: देश में ट्रेन से लंबा सफर करने वाले यात्रियों के गुड न्यूज आई है. सबसे तेज गति से दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन में अब स्लीपर कोच को जोड़ा जाएगा. पांच घंटे से ज्यादा और 400 किमी. से अधिक दूरी वाले स्टेशनों के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. स्लीपर कोच जुड़ने से रेलवे की आय में इजाफा भी होगा और यात्री भी कम समय में अपने स्टेशन पर पहुंच पाएंगे. इस दौरान ट्रेन की स्पीड 130 किमी. प्रति घंटे से ज्यादी की रहेगी.
दरअसल इस ट्रेन में अभी चेयर सिटिंग की व्यवस्था है. स्लीपर वंदे भारत चलाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक सर्वे किया जिसमें देखा गया कि वो लंबे रूट पर यात्रियों को अधिक सुविधा दे सकता है. सर्वे उन रूट्स पर किया गया जिसमें यात्रियों की संख्या ज्यादा है और कमाई के हिसाब से भी वो रूट्स महत्वपूर्ण हैं. रेलवे फिलहाल ये तय करेगा कि लंबे रूट्स पर अगर वंदे भारत ट्रेन चलाई जाती है तो कितना फायदा होने वाला है.
इन रूट्स पर स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना?
शुरुआत में रेलवे दिल्ली से कानपुर और वाराणसी से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना पर विचार कर रहा है. रेलवे की मॉनिटरिंग कमेटी इस पूरे मामले पर रिपोर्ट भी तैयार कर रही है. रेलवे वंदे भारत के साथ साथ शताब्दी ट्रेन में भी चेयर कार में बदलाव करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए उन रूट्स को फाइनल किया जाएगा जिन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है.
लग्जरी ट्रेन का सपना होगा साकार
रेल अफसरों का कहना है कि शताब्दी के साथ ही वंदेभारत की चेयर कार में बदलाव का भी प्लान है. वाराणसी जंक्शन-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रियों का लोड रहता है. इसे देखते हुए बदलाव की योजना तैयार की है. वहीं, स्लीपर वंदेभारत में यात्रियों को वाजिब भाड़े में लग्जरी ट्रेन का सफर करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: भारत के सबसे कठिन रेलवे घाट सेक्शन से होकर गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें- कितनी होगी स्पीड?