PM Modi Oath Ceremony: 9 जून को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 8,000 विशेष अतिथि शामिल होंगे. जिसमें दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन से वंदे भारत लोको पायलट ऐश्वर्या एस मेनन और एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव भी शामिल होंगी. वह उन रेलवे कर्मचारियों में शामिल होंगी जिन्हें रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले पीएम मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
इसके अलावा इस कार्यक्रम में सेंट्रल विस्टा परियोजना में योगदान देने वाले सफाई कर्मचारी, ट्रांसजेंडर कर्मचारी और मजदूर सम्मानित अतिथियों में शामिल होंगे. इसके लिए राष्ट्रपति भवन में 8,000 से ज्यादा अतिथियों के लिए व्यवस्था की जा रही है.
जानिए कौंन हैं ऐश्वर्या एस मेनन?
दरअसल, दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन की वरिष्ठ सहायक लोको पायलट ऐश्वर्या एस मेनन को रविवार को नई दिल्ली में नए केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. ऐश्वर्या एस मेनन जो वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन कर रही हैं. उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस और जन शताब्दी सहित विभिन्न ट्रेनों का संचालन करते हुए दो लाख से अधिक फुटप्लेट घंटे पूरे किए हैं. मेनन ने लगातार चेन्नई-विजयवाड़ा और चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाओं का संचालन किया है.
शपथ ग्रहण समारोह में एशिया की पहली लोको पायलट हुईं आमंत्रित
एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव भी एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन कर रहीं सुरेखा यादव कथित तौर पर समारोह के लिए आमंत्रित 10 लोको पायलटों में से एक हैं. वह 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनकर इतिहास रचा था और तब से अपनी उपलब्धियों के लिए कई राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं.
इसके अलावा सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट भी हैं. वहीं, सुरेखा यादल मूल रूप से पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक जारी, जल्द लग सकती है मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर