वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क की जगह गमछा का प्रयोग करने की सलाह दी है. जिसके बाद वाराणसी के डॉक्टर उत्तम ओझा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बनारसी गमछा भेजा है.

डॉ. उत्तम ओझा ने कहा, ‘‘गमछा बनारस का एक परंपरागत वस्त्र है और वाराणसी के लोग इस गमछे का प्रयोग विभिन्न कार्यों में करते हैं.’’ साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका के राष्ट्रपति इसे सकारात्मक रूप से लेंगे और इसका प्रयोग करेंगे.


उन्होंने गमछा, नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंम को भेजा है जिसकी ‘पार्सल स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री’ वाराणसी से कर दी गई है. दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने बताया कि वह स्वयं गमछे का उपयोग करते हैं साथ ही प्रधानमंत्री के आवाहन पर अधिक से अधिक लोगों को इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.


ये भी पढ़े.  


महाराष्ट्र के 64 पुलिसकर्मी हुए कोरोना से संक्रमित  


कोरोना: रैपिड टेस्ट करवाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार