Gyanvapi Case Highlights: वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने पेश की 12 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट
Varansi Gyanvapi Case Highlights: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद केस में कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट पेश की है. इस सुप्रीम कोर्ट में कल इस मामले पर सुनवाई होगी.
LIVE
Background
Varansi Gyanvapi Case Live Highlights: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज वाराणसी की कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके साथ ही, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर भी फैसला सुनाया जाएगा. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की सुप्रीम कोर्ट की बेंच में सुनवाई की सूची में मामला 19वें नंबर पर लगा है. यह बेंच दोपहर 1 बजे तक ही बैठने वाली है. इस हिसाब से मामला 12 बजे के आसपास सुना जा सकता है.
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कथित तौर पर मिले शिवलिंग को संरक्षित रखने का आदेश दिया था. कोर्ट ने यह भी कहा था कि मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ने के लिए आने वालों की संख्या 20 तक सीमित रखने का निचली अदालत का आदेश सही नहीं है. सभी नमाज़ियों को वहां आने दिया जाए.
वाराणसी के अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की मैनेजमेंट कमिटी ने निचली अदालत से जारी मस्जिद परिसर के सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. कमिटी ने कहा है कि सर्वे का आदेश 1991 के प्लेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट का उल्लंघन है, क्योंकि इस एक्ट के तहत यह तय किया गया है कि सभी धार्मिक स्थलों के स्थिति 15 अगस्त 1947 वाली बनाई रखी जाएगी.
कमिटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को भी चुनौती दी है, जिसमें मस्जिद के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने का निचली अदालत का आदेश रद्द करने से मना कर दिया गया था. इसके साथ ही, ज्ञानवापी सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के दावे समेत अन्य मामलों को लेकर वाराणसी कोर्ट में भी आज सुनवाई होगी. इससे पहले वकीलों की हड़ताल के चलते बुधवार को होने वाली सुनवाई टल गई थी.
ज्ञानवापी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को फैसला सुनाने पर लगाई रोक
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को किसी तरह का आदेश न सुनाने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट से कल सुनवाई का अनुरोध किया. जबकि यूपी के वकील तुषार मेहता ने जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया. जस्टिस चंद्रचूड़- हम कल सुन सकते हैं, लेकिन कल पहले ही 50 मामले लगे हैं. मुझे अपने साथी जजों से बात करने दीजिए. इसके बाद कोर्ट ने कल मामले पर सुनवाई का फैसला लिया है.
ज्ञानवापी मामले पर कल 3 बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले पर शुक्रवार की दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी. हिन्दू पक्ष की तरफ से इस केस में और समय की मोहलत देने की मांग की गई थी.
स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने पेश किया दूसरा सर्वे रिपोर्ट
स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्ने का दूसरा सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश कर दिया है. यह सर्वे 14 से 16 मई के बीच किया गया था. इससे पहले, पूर्व कमिश्न अजय मिश्रा ने कोर्ट में 2 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट पेश करते हुए हिन्दू देवी-देवताओं की आकृतियां मिलने का दावा किया था. पहला सर्वे 6 और 7 मई को ज्ञानव्यापी मस्जिद में किया गया था.
आज कोर्ट में पेश होगी ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश कर दी जाएगी. अधिवक्ता विशेष आयुक्त, विशाल सिंह ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, 6-7 मई को जो उन्होंने (पूर्व अधिवक्ता-आयुक्त अजय कुमार मिश्रा) ज्ञानवापी परिसर के बाहर अकेले ही कमीशन की थी, उसकी रिपोर्ट उन्होंने फाइल कर दी थी और आज 14, 15 और 16 मई को परिसर के अंदर की गई कमीशन की रिपोर्ट फाइल कर दी जाएगी.
काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन नागेन्द्र पांडे ने की शिवलिंग सौंपने की मांग
काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन नागेन्द्र पांडे ने मांग की है कि शिवलिंग को उन्हें सौंपा जाए, जिससे वे विश्वनाथ कारिडोर में ही उनका पूजा अर्चना शुरू कर पायें. जबकि, हिन्दू पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रख रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने अनआधिकारिक तौर पर बताया कि अभी इस मामले में अधिकतर पक्षों ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. ज्ञानवापी पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा- सुप्रीम कोर्ट से कुछ वक्त की मोहलत मांगेंगे.