Skating In Varanasi: बनारस के अस्सी घाट में इन दिनों जिंदगी के रंग बदलने लगे हैं. तभी तो 74 साल के नरेंद्र जायसवाल स्केटिंग कर रहे हैं. दशकों से अस्सी घाट पर आ रहे नरेंद्र जायसवाल पिछले कुछ महीनों से वे यहां की जमीन पर स्केटिंग कर रहे हैं. नरेंद्र जायसवाल ने स्केटिंग कर यह साबित कर दिया है कि उम्र महज एक आंकड़ा है. ऐसा इसलिए कि आमतौर पर बच्चे ही स्केटिंग करते नजर आते हैं ऐसे में 74 साल की उम्र में भी वाराणसी के अस्सी घाट पर स्केटिंग सीखने का उनका उत्साह देखते बनाता है.


नरेंद्र जायसवाल ने बताया, ''आमतौर पर  4-5 साल के बच्चे ही यहां आते हैं,  मैंने उनसे 2 साल पहले पूछा था कि क्या मैं भी सीख सकता हूं. वह अवाक रह गए थे. लेकिन फिर उन्होंने मुझे सुरक्षा गियर पहनाए और मेरा बैलेंस चेक किया. अब मैं वास्तव में आत्मविश्वास महसूस कर रहा हूं और यहां अपने समय का आनंद ले रहा हूं.''


स्केटिंग को लेकर ट्रेनर दी जानकारी


उन्होंने बताया, ''करीब 20-25 साल पहले मैं यहां स्केटिंग सीखने आया था. प्रशिक्षक ने मुझे समझाया कि आप ऐसा न करें क्योंकि एक डर था कि गिरने पर मेरी हड्डियों में फ्रैक्चर हो सकता है. हालांकि, मैंने हार नहीं मानी! जब यह घाट विकसित हुआ तो मैंने अवसर का लाभ उठाया. अब मैं बहुत सारे स्टंट कर सकता हूं जैसे कूदना और संतुलन बनाना. मुझे बच्चों के साथ बहुत मज़ा आता है.''


स्केटिंग के कोच एके अंसारी ने बताया कि साल 2018 से शुरू हुआ स्केटिंग क्लास बच्चों के लिए शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि कैसे यहां विकास के कार्य शुरू हुए. एके अंसारी ने बताया, ''2018 से मैं अस्सी घाट बनारस मंच पर छोटे बच्चों को स्केटिंग सिखा रहा हूं. मैं बहुत सारे बच्चों को स्केटिंग सिखाने में सक्षम रहा हूं और इससे मुझे बहुत खुशी होती है.''


उन्होंने बताया कि बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं जो सफलतापूर्वक कोर्स पूरा होने के बाद पाठ्यक्रम छोड़ चुके हैं और नए बच्चे नामांकन ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारे यहां फ्री सर्विस है. उन्होंने कहा कि मैं यहां राज्य की ओर से बच्चों को ट्रेनिंग देता हूं. उन्होंने बताया कि कई गरीब बच्चे, जो स्केट्स का खर्च नहीं उठा सकते, यहां आते हैं, मैं उन्हें अपनी स्केट्स देता हूं ताकि उन्हें सीखने में मदद मिल सके. उन्होंने बताया कि अच्छी बात यह है कि अब यहां की चट्टानों को सूट स्केटिंग के लिए मॉडिफाई किया गया है, पहले ऐसा नहीं था.


पीएम मोदी के सवाल पर दिया ये जवाब


ट्रेनर ने बताया कि बनारस में स्केटिंग के लिए एक सुंदर जगह है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां प्रसाद घाट पर एक और जगह है, लेकिन वह बहुत छोटी है. मोदी को लेकर पूछे गए एक सवाल के दौरान उन्होंने कहा कि मैं एक स्पोर्ट्स प्लेयर हूं, मुझे राजनीति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन मैं पीएम मोदी को इंसान के रूप में देखता हूं. मैं उसे एक व्यक्ति के रूप में पसंद करता हूं."


स्केटिंग को लेकर स्वरा सिंह ने बतया, ''मुझे गंगा नदी के पास स्केटिंग करना पसंद है. मैं कुछ देर के लिए बैठ जाता हूं जब मैं गिरता हूं और फिर से स्केटिंग करना शुरू करता हूं.'' बच्चों का कहना हैं की गंगा के तट पर स्केटिंग करने में आनंद आता हैं. वहीं आद्ध्या ने बताया कि मैं स्केटिंग के अलावा पेंटिंग भी करती हूं.


Viral News: इस एयरलाइन के प्लेन में मिलती है हनीमून सुइट की सुविधा, 1 घंटे की फ्लाइट का आता है इतना खर्च