Varanasi-Viswanath Temple News: वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) के कारण आठ नवंबर को तीन घंटे तक बंद रहेंगे. दोपहर 3:30 से शाम 6:30 तक दर्शन नहीं होंगे. इस दौरान विश्वनाथ धाम में किसी भी विग्रह के दर्शन नहीं होंगे. शाम 6:30 पर उग्रह पूजा के बाद ही दर्शन होंगे. ये चंद्रग्रहण साल का आखिरी ग्रहण होगा.


भारत के साथ ये चंद्रग्रहण कई अन्य देशों में भी दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण 8 नवंबर को शाम 5:32 बजे से शुरू होगा और शाम 6:18 बजे खत्म होगा. ग्रहण के सूतक काल में आम तौर पर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इस दौरान कोई भी धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाते. 


कहां दिखाई देगा चंद्रग्रहण 


चंद्रोदय के समय से ये ग्रहण भारत के सभी हिस्सों से दिखाई देगा, लेकिन आंशिक और पूर्ण ग्रहण के प्रारंभिक चरण दिखाई नहीं देंगे क्योंकि दोनों घटनाएं तब शुरू होती हैं जब चंद्रमा भारत में हर जगह क्षितिज के नीचे होता है. कोलकाता सहित पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण का अनुभव होगा, जबकि देश के बाकी हिस्सों में लोग केवल ग्रहण के आंशिक चरण की प्रगति को देख पाएंगे जो शाम को लगभग 6:18 बजे समाप्त होगा. नई दिल्ली में चंद्रोदय से लगभग 5:31 बजे आंशिक ग्रहण का अनुभव होगा. 


दिवाली के बाद लगा था सूर्यग्रहण


खगोलविद के अनुसार, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो चंद्रग्रहण की घटना होती है. चंद्रग्रहण की स्थिति में पृथ्वी की छाया चांद की रोशनी को ढक लेती है. इस साल दोनों दिवाली ग्रहण से प्रभावित हो रही हैं. पंचांग के अनुसार, इस बार 24 अक्टूबर को दिवाली थी और त्योहार के अगले ही दिन यानी 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लगा था. इस साल देव दिवाली 7 नवंबर 2022 को मनाई जाएगी, उसी के अगले दिन चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) लग रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Chandra Grahan 2022: यह चंद्रग्रहण है विनाशकारी, इन राशियों पर होगा अशुभ प्रभाव