मुंबई: एल्गार परिषद-माओंवादियों से संबंध होने के मामले में आरोपी और जेल में बंद कवि-कार्यकर्ता वरवरा राव के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी दी. न्यायिक हिरासत में नवी मुंबई के तालोजा जेल में बंद 80 वर्षीय राव को इसी सप्ताह सरकारी जे.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जे.जे. अस्पताल के डीन डॉक्टर रंजीत मनकेश्वर के अनुसार, राव की जांच रिपोर्ट आज आयी है जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


मनकेश्वर ने बताया, ‘‘उनका इलाज चल रहा है.’’ चक्कर आने की शिकायत होने पर राव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


बता दें, वरवरा राव के स्वास्थ्य को लेकर पहली सूचना इस महीने की शुरुआत में उस वक्त सामने आई थी, जब वकील सुजैन अब्राहम ने अपने पति और मामले में आरोपी वर्नोन गोंसाल्विस से बात की थी. उन्होंने कहना था, ''वर्नोन ने मुझे बताया था कि उन्हें वरवरा राव की देखरेख के लिए उनके साथ अस्पताल ले जाया गया था. राव की तबियत लगातार बिगड़ रही है और एक सह-आरोपी को जेल अस्पताल में उनकी देखरेख के लिए रखा गया है


बता दें कि महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव-एलगार परिषद मामले में कथित भूमिका के लिए राव को जून 2018 में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से जेल में हैं.उन्हें एक अन्य आरोपी के साथ पुणे की यरवदा जेल से तलोजा जेल ले जाया गया था. बता दें कि मुंबई की जेलों में लगभग 500 लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है. राव को स्वास्थ्य आधार पर जमानत दिए जाने की उनकी याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष लंबित पड़ी है.