चेन्नई से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया वरदा तूफान, दो की मौत
चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय शक्तिशाली चक्रवाती तूफान 'वरदा' चेन्नई में 110/120 किलोमीटर प्रति रफ्तार से टकराया है. तूफान के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. वरदा को देखते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी है. राहत के लिए एनडीआरएफ की कुल 15 टीमें भेजी गई हैं.
LIVE UPDATES
- दो लोगों की मौत हो गई है
- वरदा तूफान चेन्नई से 110/120 प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया
- शहर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है
- चेन्नई में चलने वाली लोकल ट्रेनें रोकी गई
- चेन्नई आने-जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द की गई
- करीब डेढ़ सौ पेड़ उखड़ चुके हैं.
#FLASH Cyclone Vardah makes landfall in Chennai, landfall would be complete in 4 hours
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
- तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कुट्टूरपुरम में पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं. पिछले दो घंटों के अंदर करीब 133 पेड़ टूट कर नीचे गिर गए हैं.
- अबतक 4,622 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
- खराब मौसम को देखते हुए चेन्नई में नौ उड़ाने लेट हो गई हैं. वहीं, पांच उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं 25 उड़ानों के रास्ते बदल दिए गए हैं.
- चक्रवाती तूफान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.
- वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर में स्कूल कॉलेजों और दफ्तरों में छुट्टियां घोषित कर दी है.
#WATCH: Rain lashes Chennai-MeT says #CycloneVardah is moving westward towards Chennai, likely to cross near Chennai this afternoon pic.twitter.com/FVXrxFgAJl — ANI (@ANI_news) December 12, 2016
पहले पश्चिम की ओर बढ़ेगा तूफान ‘वरदा’
चक्रवाती तूफान वरदा रविवार को दोपहर ढाई बजे चेन्नई से 330 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था और यह आज दोपहर उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश को अपनी चपेट में लेने से पहले पश्चिम की ओर बढ़ेगा.
आंध्र प्रदेश में यह तूफान 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नेल्लोर की ओर बढ़ रहा है. अगले कुछ घंटों में इसके और तेज होने की आशंका है. इसके चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिले की प्रशासनिक मशीनरी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट कर दिया है.
तटीय जिलों में हो सकती है भारी बारिश
इस चक्रवात के कारण चेन्नई सहित तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान वरदा के आज दोपहर तक चेन्नई पहुंचने की आशंका है. हालांकि, उम्मीद जताई गई है कि चेन्नई पहुंचने तक इसकी तीव्रता कम हो जाएगी.