नए साल के जश्न पर तरह-तरह की पाबंदी, देश में कोरोना का कहर जारी | सुबह की बड़ी खबरें
केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को नए साल पर सख्त निगरानी रखने को कहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,822 नए मामले सामने आए हैं. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें...
![नए साल के जश्न पर तरह-तरह की पाबंदी, देश में कोरोना का कहर जारी | सुबह की बड़ी खबरें Various restrictions on New Year celebrations, Corona continues to wreak havoc in the country, Big morning news नए साल के जश्न पर तरह-तरह की पाबंदी, देश में कोरोना का कहर जारी | सुबह की बड़ी खबरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/31154459/Col.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना संकट की वजह से देशभर में नववर्ष के स्वागत में जश्न का माहौल थोड़ा फीका रह सकता है. केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को नए साल पर सख्त निगरानी रखने को कहा है. इसके मद्देनजर मुंबई में धारा-144 लागू कर दी गई है, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इसके अलावा यूपी, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार, एसपी की राज्य सरकारों ने भी नए साल के जश्न पर तरह-तरह की पाबंदी लगाई हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hxdEYT
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर सुख बिकरीवाल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने वाले गैंगस्टर बिकरीवाल को इसी महीने दुबई में डिटेन किया गया था. इसके बाद आज सुबह ही इसे भारत लाया गया. अब पंजाब में टारगेट किलिंग से जुड़े मामलों पर खुलासा हो सकता है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3pGrsDl
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,822 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 299 लोग जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 26,139 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. आज लगातार 11वें दिन 25 हजार से कम और 20वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/37YPJ1c
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकोट, गुजरात में एम्स की आधारशिला रखेंगे. गुजरात के राज्यपाल, गुजरात के मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3pGeDbR
देश के उत्तरी राज्यों में शीत लहर जारी है, वहीं जम्मू सहित कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. आज दिल्ली में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग के मुताबिक ठंडी हवाएं चलने से नए साल के शुरू होने से पहले दिल्ली में ठिठुरन बढ़ गयी है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/34Xoouw
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)