BJP National Executive: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरुण गांधी और मेनका गांधी बाहर, क्या ये रही वजह?
BJP National Executive: सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते रहे हैं. इसके अलावा फिलहाल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में भी सरकार के खिलाफ वरुण गांधी मुखर हैं.
BJP National Executive: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरुण गांधी और मेनका गांधी बाहर किए गए हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विनय कटियार, चौधरी वीरेंद्र सिंह को भी बाहर किया गया है. कांग्रेस से बीजेपी में आए और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती को पहली बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है.
सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते रहे हैं. इसके अलावा फिलहाल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में भी सरकार के खिलाफ वरुण गांधी मुखर हैं. आज सुबह भी उन्होंने लखीमपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट करते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. उन्होंने लिखा था, 'वीडियो बिल्कुल साफ है. हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता. गिराए गए किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही होनी चाहिए और अहंकार और क्रूरता का संदेश हर किसान के दिमाग में आने से पहले न्याय दिया जाना चाहिए.'
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी की पहली कार्यकारिणी की बैठक 7 नवंबर को दिल्ली में होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित 80 नेताओं को सदस्य मनोनित किया गया है.
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) भी होंगे. जिनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन और संगठक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
लखीमपुर हिंसा पर आक्रामक हुए बीजेपी के सांसद वरुण गांधी, वीडियो ट्वीट कर कहा- हत्या से विरोध को खामोश नहीं कर सकते
Lakhimpur Kheri Violence: बीजेपी सांसद वरुण गांधी की मांग- दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करे पुलिस