नई दिल्ली: अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था. हजारों लोगों की भीड़ ने यूएस कैपिटन यानी संसद भवन पर हमला कर दिया. इसी भीड़ के एक वीडियो में एक तिरंगा भी नजर आया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हुई. लोगों ने सवाल भी उठाए कि आखिर ऐसे प्रदर्शन में भारत के तिरंगे की क्या जरूरत थी.


इसी तिरंगे को लेकर ट्विटर पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर में जमकर 'ट्वीट वॉर' हुआ. दोनों नेताओं के बीच यह ट्वीट वॉर वरुण गांधी के ट्वीट से शुरू हुआ. इस ट्वीट में वरुण गांधी ने कैपिटल हिल के बार तिरंगे वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, '''वहां पर भारतीय झंडा क्यों है? ये एक ऐसी लड़ाई है जिसका भारत कभी भी हिस्सा नहीं बनना चाहता है.''



वरुण गांधी के इस ट्वीट पर शशि थरूर ने लिखा, '' दुर्भाग्यवश, कुछ भारतीय भी ट्रंप के इन समर्थकों जैसी मानसिकता वाले हैं, जो तिरंगे को सम्मान के बजाय एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं. जो उनसे सहमत नहीं होता है, उसे ऐंटी-नैशनल करार देते हैं. वहां पर दिख रहा वह झंडा हम सभी के लिए चेतावनी है.''



शशि थरूर के ट्वीट पर वरुण गांधी ने पलटवार करते हुए लिखा, ''इन दिनों, अपने देश की शान के लिए तिरंगा लहराने वाले लोगों का मजाक उड़ाना आसान हो गया है. इसके साथ ही गलत मकसद के लिए भी तिरंगा लहराना आसान हो गया है. दुर्भाग्यवश कई लिबरल भारत में भी ऐंटी-नैशनल प्रोटेस्ट (जैसे जेएनयू) में भी तिरंगे के गलत इस्तेमाल की चेतावनी को नजरअंदाज करते आए हैं. तिरंगा हमारे लिए गर्व का प्रतीक है और हम इसका सम्मान बिना किसी 'मानसिकता' के करते हैं.''



इसके बाद बात आगे बढ़ी तो वरुण गांधी ने एक फोटो ट्वीट करते हुए दावा किया यूएस कैपिटल के बाहर तिरंगा फहराने वाला शख्स शशि थरूर का परिचित है. वरुण गांधी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्रिय शशि थरूर, अब हम जानते हैं कि यह पागल आदमी आपका दोस्त है तो कोई केवल बस यह उम्मीद कर सकता है कि आप और आपके सहकर्मी इस हाथापाई के पीछे चुपचाप खड़े नहीं थे.''



वरुण गांधी के इस 'निजी हमले' पर शशि थरूर कहां चुप बैठने वाले थे. उन्होंने लिखा, ''मैं किसी भी तरह इसका समर्थन नहीं करता हूं. क्या आप अपने हर शुभचिंतक के गुमराह कार्यों के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं? मैं अपने देश के प्रिय झंडे को शर्मनाक अमेरिकी भीड़ में लाने के किसी भी प्रयास की निंदा करता हूं.''