जयपुर: राजस्थान की कार्यवाहक मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रविवार को कहा कि वे राज्य की जनता के बीच सबसे ज्यादा रहने वाली मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को चुनौती दी कि अगर इस मामले में कोई दूसरा मुख्यमंत्री है तो वह उसका नाम बताये.
वसुंधरा ने कहा कि कांग्रेस अपनी बौखलाहट में यह आरोप लगा रही हैं कि मुख्यमंत्री जनता के बीच में नहीं रही हैं. उन्होंने जमवारामगढ़, लालसोट, कठूमर, बहरोड़, खण्डेला और चौमूं में पार्टी की चुनावी रैलियों को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा 'कांग्रेस के नेता मुझे महारानी कहते हैं. मैं महारानी नहीं, मैं तो प्रदेश के लोगों की सेवादारनी हूं.' उन्होंने कहा सरकार बीजेपी की ही बनेगी और हम किसान के हित में बड़े से बड़ा फैसला लेने में जरा भी देर नहीं लगायेंगे.
राजस्थान में एक चरण में विधानसभा की सभी सीटों पर सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. कांग्रेस जहां इस बार यहां अपनी खोई जमीन वापस पाने की लड़ाई लड़ रही है तो वहीं, बीजेपी के सामने सत्ता बचाने की बड़ी चुनौती है.
सात दिसंबर को मतदान के बाद यहां वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. प्रदेश में विधानसभा की 200 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की थी. उस समय कांग्रेस महज़ 21 सीटों पर सिमट गई थी.
यह भी पढ़ें-
उमर अब्दुल्लाह ने फिर उछाला राजभवन के फैक्स मशीन का मामला, कहा- ये अब भी खराब
प्रधानमंत्री मोदी और केसीआर के बड़े-बड़े वादे कभी पूरे नहीं होते हैं: गुलाम नबी आजाद
देखें वीडियो-