दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त वेद मारवाह का शुक्रवार को गोवा में निधन हो गया. वेद मारवाह की उम्र 87 साल थी. गोवा पुलिस ने उनके निधन की जानकारी दी. मारवाह झारखंड समेत तीन राज्यों के राज्यपाल भी रहे हैं. मारवाह के निधन पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया.
मारवाह 1985 से 1988 तक दिल्ली पुलिस आयुक्त रहे. इतना ही नहीं मारवाह ने 1988 से 1990 के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के तीसरे महानिदेशक के तौर पर भी सेवाएं दीं.
वेद मारवाह तीन राज्यों के राज्यपाल भी रहे. वेद मारवाह मणिपुर, झारखंड एवं मिजोरम के राज्यपाल के पद पर रहे थे.
गोवा डीजीपी ने ट्वीट किया, ''हम पुलिस बल के महान नेता के चले जाने से अत्यंत दु:खी हैं. वेद मारवाह ने चुनौतियों के समय पुलिस बल का नेतृत्व किया और तीन राज्यों के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दीं. उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.''
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि वह वेद मारवाह के निधन की सूचना से स्तब्ध हैं.
वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंड़िया ने तीसरे चरण की बुकिंग शुरू की
कोरोना वायरस ने ली एक और बॉलीवुड शख्सियत की जान, निर्माता अनिल सूरी का मुम्बई में निधन