Delhi Half Marathon: दो साल बाद दौड़ेंगे दिल्ली वाले, थोड़ी देर में होगा वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का आगाज
Delhi Marathon: इसमें हाफ मैराथन, ओपन 10के , ग्रेट दिल्ली रन (5 किमी), सीनियर सिटिजन रन (तीन किमी) और द चैंपियन विद द डिसेबिलिटी (तीन किमी) स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है.
Vedanta Delhi Half Marathon: विश्व की प्रतिष्ठित हाफ मैराथन में शामिल दिल्ली हाफ मैराथन इस बार नए नाम के साथ लौट आया है. इसका 17वां सेशन अब वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के नाम से जाना जाएगा. दिल्ली हाफ मैराथन में हाफ मैराथन, ओपन 10के (10 किमी), ग्रेट दिल्ली रन (पांच किमी), सीनियर सिटिजन रन (तीन किमी) और द चैंपियन विद द डिसेबिलिटी (तीन किमी) स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. मैराथन की कुल इनामी राशि दो लाख 68 हजार डॉलर होगी. स्पर्धाओं की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी. बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में हाफ मैराथन का आयोजन नहीं किया गया था.
लोगों को था बेसब्री से इंतजार
इस हाफ मैराथन के आयोजन का इंतजार लोगों को बेसब्री से था. दरअसल, कोरोना काल की वजह से दो साल तक इसका आयोजन नहीं हो सका. आम तौर पर हर साल इस इवेंट का आयोजन सितंबर और अक्टूबर के बीच ही होता है. ऐसे में जब इस बार इसके आय़ोजन की जानकारी लोगों को मिली तो उन्होंने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. हालांकि पहले यह हाफ मैराथन एयरटेल हाफ मैराथन के नाम से जाना जाता था, जो इस बार बदलकर मेदांता दिल्ली हाफ मैराथन हो गया है.
विदेशी भी लेते हैं भाग
इस हाफ मैराथन के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें न सिर्फ भारत के अलग-अलग राज्यों से बल्कि दूसरे देशों के धावक भी भाग लेने आते हैं. सबसे ज्यादा धावक अफ्रीकी देशों के आते हैं और हाफ मैराथन में उन्हीं का दबदबा रहता है.
इस तरह जाने पूरे मैराथन को
- ओपन 10K (10 किमी) - सुबह 5:20 बजे संसद मार्ग से शुरु होकर जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खत्म होगी.
- हाफ मैराथन - सुबह 6:41 बजे जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम से शुरू होकर वहीं खत्म होगी.
- द चैंपियन विद द डिसेबिलिटी - सुबह 7:25 बजे जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम से शुरू होकर वहीं खत्म होगी.
- सीनियर सिटिजन रन (तीन किमी) - सुबह 7:50 बजे जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम से शुरू होकर वहीं खत्म होगी.
- ग्रेट दिल्ली रन (पांच किमी) - सुबह 9:10 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर वहीं खत्म होगी.
ये भी पढ़ें