मुंबईः वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर की अचानक से तबियत खराब होने के कारण उन्हें मुम्बई के माहीम रहेजा फोर्टिज हॉस्पिटल मैं एडमिट किया गया. उनका इलाज जारी है. रंजीत सावरकर की तबियत शुक्रवार देर शाम अचानक से खराब हुई. अचानक से बगड़ी तबीयत का मुख्य कारण/वजह मध्यप्रदेश में कंग्रेस द्वारा विनायक सावरकर पर आधारित ‘वीर सावरकर, कितने वीर?’ बांटी गई किताब को लेकर है. जिसमे सावरकर को लेकर लिखे गए तथ्यों पर विवाद मचा हुआ है.


किताब में सावरकर को लेकर लिखे गए तथ्यों से रंजीत बेहद नाराज हैं और उस पर तुरंत रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. रंजीत अपनी इस मांग को लेकर वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे थे. उद्धव ठाकरे रंजीत सावरकर से बिना मिले ही मंत्रालय से निकल गए. जिसे रंजीत को अपमानित महसूस हुआ.


गौरतलब है कि रंजीत अपने दिबांगत दादाजी वीर सावरकर को लेकर की जा रही राजनीति के कारण काफी आहत हुए है और उनके मानसिकता पर काफी गहरा असर हो रहा है. और यही कारण है कि उनकी तबियत अचानक से खराब हुए और उन्हें अस्पताल में भारती कराया गया है.


पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला...गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी !