Rahul Gandhi's Savarkar comment: 'मोदी सरनेम' मामले पर माफी नहीं मांगने पर अड़े राहुल गांधी ने जिस तरह सावरकर के खिलाफ बयान दिए हैं उससे शिवसेना समेत कई हिंदूवादी पार्टियां गुस्से में हैं. उधर वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की है. साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे के लिए भी कहा कि अगर वह व्यक्तिगत रूप से वीर सावरकर का सम्मान करते हैं तो ये बात पार्टी में कहें और उन्हें राहुल गांधी से भी माफी मंगवाना चाहिए.


रंजीत सावरकर ने कहा, "सावरकर नाम पर राजनीति निंदनीय है. राहुल गांधी का सावरकर जी पर विरोध उनका बचपना है. हिंदुत्व पर प्रहार करने से मुस्लिम वोट आएगा ऐसा प्रतीत होता है. संजय राउत या उद्धव सिर्फ सावरकर पर कहते हैं पर अभी तक कांग्रेस बयानबाजी कर रही है. पक्षीय स्वार्थ के लिए सावरकर पर बयानबाजी बंद हो.


रंजीत ने आगे कहा, शरद पवार या उद्धव ठाकरे अगर वो व्यक्तिगत सम्मान सावरकर का करते हैं तो पार्टी में भी कहें. उन्हें राहुल गांधी से माफी मंगवाना चाहिए. राहुल गांधी सिर्फ मुस्लिम वोट बटोरने के लिए सावरकर का अपमान करते हैं.


आखिर क्या है सावरकर विवाद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि वह वीर सावरकर नहीं हैं और न ही माफी मांगेंगे. 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और सांसदी जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं और गांधी परिवार माफी नहीं मांगता. 


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी की ओर से बार बार अपमान हो रहा है. उसका जितना विरोध किया जाये वो कम है. वीर सावरकर की वजह से देश को आज़ादी मिली है. जिन देश भक्तों की वजह से देश को स्वतंत्रता मिला उनको लेकर ऐसे बयान दिया जा रहे है. राहुल गांधी की औकात नहीं है कि वे सावरकर हो सकते है.


ये भी पढ़ें-
क्या उद्धव ठाकरे के दबाव में सावरकर पर हमले बंद करेंगे राहुल गांधी? जानिए