नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) को विभाजन का सूत्रधार बताया है. बघेल ने रायपुर में दावा किया कि आजादी के 16 साल पहले ही सावरकर ने धर्म के आधार पर दो राष्ट्रों का प्रस्ताव दिया था, जिसे बाद में मोहम्मद अली जिन्ना ने अपना लिया.


भूपेश बघेल भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. बघेल ने ये भी कहा कि नेहरू जी के भारत को बदलने की कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: बिहारः हार के बाद कांग्रेस विधायक ने महागठबंधन पर उठाए सवाल, बोलीं- ठीक से नहीं हुआ सीटों का बंटवारा


बघेल ने कहा, “सावरकर ने धर्म के आधार पर भारत के दो हिस्से करने का प्रास्ताव दिया था और जिन्ना ने इसे लागू किया. ये एक ऐतिहासिक तथ्य है. इससे कोई इंकार नहीं कर सकता.


ये भी पढ़ें: डीआरडीओ ने जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का किया सफल परीक्षण


आपको बता दें कि केंद्र की सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी वीर सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी कहती है, जबकि बघेल ने उन्हें देश के विभाजन का सूत्रधार करार दिया है. बघेल के इस बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो सकता है.


ये भी पढ़ें:


पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए पठानकोट पर फिर मंडराया आतंकी खतरा, हाई अलर्ट जारी


सूरत अग्निकांड: कोचिंग में कुर्सियों की जगह बैठने के लिए हो रहा था टायरों का इस्तेमाल


लोकसभा चुनाव में BJP से मिली कड़ी चुनौती के बाद 'खफा' नेताओं को मना रही है TMC


PMO को 1064 रूपए का मनीआर्डर भेजने वाले किसान ने गडकरी को कृषि मंत्री बनाने की वकालत की