नई दिल्लीः ऑटो सेक्टर को लेकर बुरी खबर आई है. वाहनों की बिक्री में पिछले महीने करीब 12.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जुलाई महीनें में हुई यह गिरावट पिछले 19 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गिरावट करीब 19 फिसदी तक पहुंच गई है. त्यौहारी मौसम में वाहनों की कम बिक्री से इंडस्ट्री में मंदी की आहट सुनाई दे रही है.


उद्योग निकाय एसआईएएम की ओर से जारी डाटा के मुताबिक, कारों और एसयूवी, दोपहिया और तीन-पहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में काफी कमी आई है. पिछले साल जुलाई महीने में यह आंकड़ा 22.4 लाख यूनिट था जो कि घटकर 18.2 लाख यूनिट तक आ गया है.


ऑटो सेक्टर के एक्सपर्ट बिक्री में गिरावट के लिए अर्थव्यवस्था में आई मंदी और बाजार में नकदी की कमी को जिम्मेदार मान रहे हैं. यह मंदी पिछले दो दशकों को पहली बार देखने को मिली है. इससे पहले दिसंबर 2000 में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी.


ऑटो कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में नए-नए मॉडल पेश कर रही है. ग्राहकों के लिए नए फीचर से युक्त गाड़ियां और तरह-तरह के ऑफर दे रही है फिर फी ग्राहक उत्साहित नहीं दिख रहे.


बीपी 7000 करोड़ रुपये में खरीदेगी रिलायंस के ईंधन खुदरा कारोबार की 49% हिस्सेदारी