देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की हालत खराब कर दी है. वहीं ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर देश के तमाम वाहन संगठन अपना विरोध जता रहे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में भी आज पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नाम रखा ‘हॉर्न बजाओ सरकार जगाओ’.


आंदोलनकारियों को पुलिस बल ने रोका


बता दें कि ‘हार्न बजाओ सरकार जगाओं आंदोलन’ के तहत नागपुर के यशवंत स्टेडियम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर तक आंदोलनकारी गाड़ियों का हॉर्न बजाते हुए जाना चाहते थे लेकिन पुलिसबल ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया.


भीड़ जुटाने पर कई आंदोलनकारी लिए गए हिरासत में


विदर्भ वाहतुक संगठन की तरफ से गाड़ियों के हॉर्न बजाकर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने की कोशिश की गयी है. लेकिन सुरक्षा बलों ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए भीड़ होने से पहले ही तमाम आंदोलन कारियों को आगे जाने से रोक दिया. साथ ही कोरोना के बढ़ते मामले के दौरान भीड़ जुटाने के आरोप में पुलिस ने तमाम आंदोलनकारियों को हिरासत में लेते हुए कानूनी कार्रवाई भी की.


क्यों मंहगा बिकता है भारत में पेट्रोल
भारत में पेट्रोल की कीमत महंगी होने की बड़ी वजह यहां सरकारी टैक्सों का बहुत ज्यादा होना है. बता दें कि  रत में पेट्रोल की कीमत पर भारत सरकार 35 से 40 प्रतिशत का टैक्स लगाती है जबकि राज्य सरकारों की ओर से 17-20 प्रतिशत टैक्स लगाए जाते हैं. इसके अलावा 3.5 से 4 प्रतिशत तक डीलर का कमीशन होता है. यही कारण है कि देश में तेल की कीमत  बहुत ज्यादा है.

ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन्स जारी, सरकार ने कहा- आपत्तिजनक सामग्री और हिंसा मंजूर नहीं

LPG Price Hike: महंगाई का एक और झटका, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में इस महीने तीसरी बार हुआ इजाफा