पुडुचेरी: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें भरे मंच पर पुडुचेरी की उप-राज्यपाल (LG) किरण बेदी और एआईएडीएमके विधायक ए अनबलगन के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है. दरअसल, बेदी ने सरकारी कार्यक्रम के दौरान विधायक से भाषण छोटा करने के लिए कहा. इसी बात से विधायक नाराज हो गए. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या उपराज्यपाल पुडुचेरी की राजकुमारी हैं?’’ कार्यक्रम से तुरंत बाद विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष वी वैतिलिंगम से भेंट कर घटना के बारे में जानकारी दी.
वहीं किरण बेदी ने अनबलगन पर अक्खड़ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अतीत में भी वह ऐसा गलत व्यवहार कर चुके हैं. व्हाट्एऐप पर भेजे गए एक संदेश में बेदी ने कहा, ''वह तय समय सीमा से आगे और आगे बढ़ते चले गए, जबकि आगे कार्यक्रम बहुत लंबा था... उन्होंने रूकने के अनुरोध को खारिज कर दिया और अक्खड़ बने रहे.''
पुडुचेरी को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह घटना कई मंत्रियों की मौजूदगी में हुई. बेदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं. इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री वी. नारायण स्वामी भी संबोधित करने वाले थे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने अटकलों को हवा दे दी. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वह शहर से बाहर गए हुए हैं.
मैं भले ही बीजेपी में हूं, लेकिन पहले भारतीय जनता का हूं : शत्रुघ्न सिन्हा