Fooder Scam: देश के चर्चित चारा घोटाले (Chara Ghotala) के डोरंडा ट्रेजरी (Doranda Treasury) मामले पर आज फैसला आएगा. रांची पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) कोर्ट पहुंच चुके हैं. इस मामले में लालू यादव समेत कुल 99 लोगों आरोपी हैं. वहीं सीबीआई (CBI) के जज एसके शशि द्वारा आज फैसला सुनाया जाएगा. 


बचने की गुंजाइश नहीं दिख रही 


इस संबंध में लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि चारा घोटाला के चार मामलों में पहले ही लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों को सजा सुना दी गई है. पांचों मामलों में एक ही गवाह और डॉक्यूमेंट्स हैं और उसी के आधार पर चार मामलों में अलग-अलग पीरियड की सजा सुनाई गई है. ऐसे में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी उन्हीं गवाह और डॉक्यूमेंट्स पर फैसला होना है. ऐसे में बचने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. यह कहना मुश्किल है कि क्या हो सकता है.






कैसे हुआ स्वागत


राजद सुप्रीमो लालू यादव आज चारा घोटाले के डोरंडा ट्रेजरी मामले में कोर्ट में उपस्थित रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, सुनवाई से दो दिन पहले ही लालू यादव रांची पहुंच चुके हैं. वो रविवार को ही पटना से रांची चले गए थे. रांची पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लालू यादव का स्वागत किया गया. लालू यादव के रांची पहुंचते ही समर्थकों की बड़ी भीड़ जुटी. समर्थकों के साथ कार्यकर्ताओं ने भी लालू यादव का जोरदार स्वागत किया. स्वागत के दौरान वहां भीड़ ढोल, नगाड़े और गाजे-बाजे की आवाज गूंजी. 


पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे लालू


रविवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पहुंचे. रांची एयरपोर्ट से लालू यादव स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. गेस्ट हाउस पर राजद नेताओं ने उनका फूल और मालाओं से स्वागत किया. राजद प्रमुख झारखंड (Jarkhand) में पार्टी को मजबूत करने के लिए भी काम कर रहे हैं. वहां वे पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरा राजद प्रमुख के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव और श्याम रजक मौजूद रहे. ये चारा घोटाले में राजद प्रमुख के खिलाफ अंतिम मामला है. इस दौरान एयरपोर्ट पर लालू यादव ने मीडिया से कोई भी बात नहीं की. 


ये भी पढ़ें-


Ukraine Russia Conflict: रूसी हमले से बचने के लिए यूक्रेन उठा सकता है यह कदम, यूक्रेनी राजदूत ने कही ये बात


उइगर मुस्लिमों के सवाल पर Imran Khan की China को क्लीन चिट, कहा- स्थिति वैसी नहीं जैसा...