रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार गबन मामले में बुधवार को फैसला आएगा. वह चारा घोटाले के देवघर कोषागार से जुड़े एक मामले में सजा पाने के बाद बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.
इस मामले में बहस 10 जनवरी को पूरी हो गई थी और अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था. सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने के मामले में सीबीआई के विशेष जज स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत बुधवार को फैसला सुनाएगी.
10 जनवरी को अदालत ने इस मामले में अपना फैसला 24 जनवरी के लिए सुरक्षित कर लिया था.
चारा घोटाला: चाईबासा कोषागार गबन मामले में लालू यादव पर फैसला कल
एजेंसी
Updated at:
23 Jan 2018 11:13 PM (IST)
10 जनवरी को अदालत ने इस मामले में अपना फैसला 24 जनवरी के लिए सुरक्षित कर लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -