VerSe कंपनी का 'जोश' सातवें आसमान पर, कंपनी ने जुटाया 805 मिलियन डॉलर का फंड
भारत की वर्से इनोवेशन ने 805 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है. उसे यह फंडिंग सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स, ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान बोर्ड (ओंटारियो), लक्सर कैपिटल, सुमेरु वेंचर्स और अन्य से मिली है.
भारत की एक और टेक्नोलॉजी कंपनी ने एक खास मुकाम हासिल किया है. भारत के सबसे बड़े लोकल लैंग्वेज टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म वर्से इनोवेशन ने 805 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है. उसे यह फंडिंग मार्की ग्लोबल इनवेस्टर्स कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स), ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान बोर्ड (ओंटारियो), लक्सर कैपिटल, सुमेरु वेंचर्स और अन्य से मिली है. इसके अलावा मौजूदा निवेशक सोफिना ग्रुप, बैली गिफोर्ड और अन्य भी इस दौर में अपने अनुपात के हिसाब से भाग लेंगे. ऐसे में वर्से इनोवेशन का मूल्यांकन 5 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा.
पहले भी कई बड़ी कंपनियों से मिल चुका है फंड
बता दें कि इससे पहले कंपनी सिगुलर गफ, कार्लाइल ग्रुप, बेली गिफोर्ड, फाल्कन एज कैपिटल (अल्फा वेव वेंचर्स), ग्लेड ब्रुक कैपिटल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के माध्यम से 650 मिलियन से अधिक का फंड जुटा चुकी है. पिछले एक साल में कंपनी 1.5 बिलियन डॉलर फंड जमा कर चुकी है. इस फंडिंग के साथ ही कंपनी का फोकस देश में तेजी से बढ़ते स्थानीय भाषा कंटेंट प्लेटफॉर्म के रूप में खुद को टॉप पर कायम रखने का होगा. इसके साथ ही, VerSe ने अपनी AI/ML और डेटा साइंस कैपिसिटी को और व्यापक बनाने की भी योजना बनाई है ताकि सभी यूजर्स को यहां बेहतर सुविधा मिल सके. कंपनी के पास 50 मिलियन से अधिक क्रिएटर्स हैं.
दोनों कंपनियों ने कहा, वर्से के साथ जुड़कर उत्सुक
सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स के प्राइवेट इक्विटी एशिया के प्रमुख, फ्रैंक सु ने कहा कि, "भारत में डिजिटल कंटेंट अभूतपूर्व वृद्धि का अनुभव कर रही है और वर्से इनोवेशन तेजी से बढ़ते शॉर्ट वीडियो और लोकल लैंग्वेज कंटेंट के क्षेत्र में अग्रणी बनने को तैयार है." हम वर्से इनोवेशन के विकास अगले चरण की यात्रा में शामिल होने को लेकर उत्सुक हैं. वहीं ओंटारियो टीचर्स के प्रबंध निदेशक और ग्लोबल ग्रुप हेड मैगी फानारी ने कहा कि, "हम वर्से इनोवेशन से जुड़कर अच्छा महसूस कर रहे हैं. हम इस टीम से काफी प्रभावित हैं.
'यूजर्स को दे पाएंगे और बेहतर कंटेंट'
वहीं वर्से इनोवेशन के फाउंडर वीरेंद्र गुप्ता और को-फाउंडर उमंग बेदी ने कहा कि, “हम सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स, ओंटारियो टीचर्स, लक्सर कैपिटल और सुमेरु वेंचर्स जैसे प्रमुख और शानदार दीर्घकालिक साझेदारों को अपने साथ जोड़कर अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह पार्टनरशिप यूजर्स को और बेहतर कंटेंट देने में सहायक साबित होगी.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र: शिवसेना भवन के सामने MNS ने लगाया पोस्टर, राज ठाकरे को बताया बालासाहेब का वारिस
Irfan Ka Cartoon: कंधों पर कुर्सी लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इमरान खान, देखिए इरफान का कार्टून