मुंबईः आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्सोवा में एलपीजी स्टोरेज गोदाम में सिलिंडर धमाका हुआ है. यहां इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं. वर्सोवा इलाक़े में एलपीजी सिलेंडर के गोदाम में लगी आग से अफरातफरी मची हुई है. गोदाम में आग के बाद कई सिलेंडर में धमाके हुए हैं और आग तेज़ हो गई है. फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौक़े पर मौजूद हैं लेकिन आग पूरी तरह काबू में नहीं आई है.


मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में वर्सोवा के यारी रोड पर एलपीजी सिलिंडर के गोदाम में भारी आग लग गई और अब तक कई सिलिंडर में धमाका होने की खबर आई है. हालांकि इस आग के वीडियो में कई सिलिंडर के फटने के धमाके की आवाज सुनी जा रही है लेकिन अभी तक 4 लोगों के घायल होने की खबर आई है.



बताया जा रहा है कि आग आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर लगी. आग जहां लगी वहां गोदाम में कई सिलिंडर रखे हुए थे और इसी वजह से एक सिलिंडर में धमाके के बाद आग और फैल गई. इलाके को खाली करा लिया गया है और 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आगे बुझाने का काम जारी है.


दोपहर 12:45 बजे का अपडेट


जो 4 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं उन्हें कूप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनके नाम भी सामने आ गए हैं. इसमें 30 साल के राकेश काडू और 24 साल के लक्ष्मण कुम्वत शामिल हैं जो 40 फीसदी जल गए हैं. इनके अलावा 20 साल के मंजीत खान और 30 साल के मुकेश कुम्वत के नाम हैं, ये दोनों 60 फीसदी तक जल गए हैं.

जिन सिलिंडर में आग लगी थी उन्हें बाहर निकाला जा रहा हैं और एहतियातन आस पास इलाके को खाली कराया जा चुका है. आग की कूलिंग का सिलसिला जारी है और पुलिस पूरा इलाका खाली करा रही है. सिलेंडर की लीकेज की स्मेल अभी भी आ रही है और नडीआरएफ की टीम स्पॉट पर आ चुकी है.

ये भी पढ़ें


देश में 66 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका, 12 राज्यों में 65 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण


Delhi Nursery Admissions 2021: दिल्ली में 18 फरवरी से शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की दौड़, 4 मार्च रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख