देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किस कदर किल्लत है, इसका अंदाजा एक डॉक्टर के आंसुओं को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है. दिल्ली के शांति मुकुंद हॉस्पिटल के सीईओ सुनील सागर ऑक्सीजन की किल्लत की बात कहते हुए रो पड़े. ऑक्सीजन की कमी का रोना रोते हुए डॉक्टर सुनील सागर ने कहा, स्थिति बहुत विकट है. हमारे पास बहुत कम ऑक्सीजन बचा है. डॉक्टरों से हमने कहा है कि जिन्हें छुट्टी दी जा सकती है, उन्हें दे दी जाए.


सुनील सागर ने यह भी कहा, हमारे यहां केवल 2 घंटे का ऑक्सीजन बचा है. दिल्ली के शांति मुकुंद हॉस्पिटल के डॉक्टरों को कहना है कि समय पर अगर ऑक्सीजन उपलब्ध हो गया तो मरीजों छुट्टी नहीं दी जाएगी. वहीं अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के परिजनों ने सरकार से अपील की है कि उनके अपनों को जल्द से जल्द ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए. 






 


ओडिशा से ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करा सकती है केजरीवाल सरकार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राज्य दिल्ली के हिस्से की ऑक्सीजन पर कण्ट्रोल हासिल करने की कोशिश में हैं. यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार अब ओडिशा से ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करा सकती है.


ऑक्सीजन वाली लॉरियों की सुरक्षा पर फोकस करें : हाई कोर्ट
उधर, दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि केंद्र सरकार दिल्ली आ रही ऑक्सीजन के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन को सुनिश्चित करे. हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि हमें बताया गया है कि पानीपत में ऑक्सीजन की सप्लाई को ऑब्स्ट्रक्ट किया गया है. हाई कोर्ट ने कहा, हम केंद्र सरकार को निर्देश देते हैं कि ऑकसीजन को लेकर आ रही लॉरियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल कॉरिडोर्स बनाए जाएं.