उत्तर प्रदेश का दुधवा नेशनल पार्क दुर्लभ वन्यजीवों को लेकर काफी मशहूर है. यहां दुनिया का सबसे दुर्लभ लाल मूंगा खुखरी सांप का मिलना इसका ताजा सबूत है. इसे पहली बार साल 1936 में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर-खीरी में देखा गया था. इसलिए इसका वैज्ञानिक नाम ओलिगोडॉन खीरीएनसिस दे दिया गया.


रंगीन सांप की दुर्लभता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे 82 साल के अंतराल के बाद देखा गया. दुर्लभ सांप को रविवार की शाम बारिश के बाद स्टाफ कॉटेज के नजदीक पाया गया.





तस्वीर देख सोशल मीडिया यूजर ने जताई हैरानी

लाल रंग के सांप की तस्वीर सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर काफी अचंभित दिखे. बहुत सारे यूजर ने इसके रंग को देखकर हैरानी जताई.





विशेषज्ञों के मुताबिक गैर विषैला होता है सांप

विशेषज्ञों के मुताबिक लाल मूंगा खुखरी सांप गैर विषैला जीव होता है. लंबे अंतराल के बाद दुर्लभ सांप के देखे जाने से पार्क प्रशासन में खुशी है. यहां वन्यजीवों के दीदार करने के लिये हर साल बड़ी संख्या में देश विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं.


केंद्र सरकार ने अगले छह महीनों के लिए नगालैंड को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया


हरियाणा: गश्त पर निकली पुलिसकर्मियों की टीम पर हमला, 2 की मौत 4 घायल