स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, हवा से लेकर जमीन तक पुलिस की निगरानी
लाल किले की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बल जैसे बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ आदि के साथ साथ एनएसजी कमांडो और एसपीजी के जवान भी तैनात रहेंगे.
Independence Day Celebration: स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस मुस्तैदी से तैनात है और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. दरअसल, 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस को अलग-अलग तरह के इनपुट मिले हैं. पुलिस हवा से लेकर जमीन तक हर खतरे से निपटने को तैयार है. आज दोपहर से ही लाल किला के आसपास की मार्केट और दफ्तरों को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया गया है. वहीं व्यस्तम बाजारों की सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लाल किले पर न केवल भारी संख्या में पुलिस, अर्ध सैनिक बल व सेना के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही लाल किला के इर्द-गिर्द स्थित इमारतों पर पुलिस के स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा, जिसके लिए मचान बनाई गईं हैं. निगरानी के लिए लगभग 300 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे व 9 एन्टी ड्रोन राडार भी तैनात किए गए हैं. लाल किला की सुरक्षा में लगभग 5 हजार जवान तैनात रहेंगे. साथ ही एन्टी एयरक्राफ्ट गन भी लगायीं गयीं हैं.
आतंकी हमले के इनपुट को ध्यान में रखते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला व आसपास के इलाके की सुरक्षा के अभूतपूर्व बंदोबस्त किए गए हैं. हवाई हमले खासतौर से ड्रोन से हमले को लेकर अलर्ट जारी है. इसके चलते न केवल एंटी एयरक्राफ्ट गन ऊंची इमारतों पर लगाई हैं, बल्कि ड्रोन रडार भी लगाए गए हैं. फेस रिकॉग्निशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. लाल किला के मुख्य गेट पर कंटेनर की ऊंची इमारत खड़ी कर दी गयी है. लाल किला के पास कार्यक्रम के दौरान पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे.
लाल किले की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बल जैसे बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ आदि के साथ साथ एनएसजी कमांडो और एसपीजी के जवान भी तैनात रहेंगे. राष्ट्रीय समारोह के दौरान दिल्ली में 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. लाल किला के आसपास मचान भी बनाई गई हैं, जहां पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे. ऊंची इमारतों पर भी स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा.
इस बार चांदनी चौक मेन रोड पर स्थित इमारतों में रहने वाले लोगों को समारोह के दौरान छतों पर आने की मनाही रहेगी. किसी भी तरह के एयर बैलून, ड्रोन आदि को उड़ाने की मनाही है. सुबह जब तक राष्ट्रीय समारोह चलेगा तब तक पतंग उड़ाने की भी मनाई रहेगी. आसपास के अन्य राज्यो के साथ भी बैठक की गई है और उनके साथ भी सुरक्षा इनपुट साझा किए गए हैं. इनपुट को ध्यान में रखते हुए ही लाल किला के सामने कंटेनर लगाए गए हैं.
अलग अलग इनपुट को ध्यान में रखते हुए लगाई गई है सुरक्षा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकी हमलों को लेकर अलग अलग इनपुट मिले हैं. इसके साथ ही ये इनपुट भी मिले हैं कि देश विरोधी ताकतें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में व्यवधान पैदा करना चाहती हैं. किसानों को उकसाने में लिए विदेशों से कॉल की जा रही हैं. लाल किले पर होने वाले समारोह को किसी भी तरीके से रोकने के लिए कहा जा रहा है. ऐसा भी इनपुट मिला है कि अलगाववादी पुलिस की वर्दी पहन कर समारोह स्थल पर पहुंच कर देश विरोधी झंडे फहराने का प्रयास कर सकते हैं. सौहार्द बिगाड़ने के लिए धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जा सकता है. यही वजह है कि हर कोण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
बाजारों को किया गया सील
15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. सुरक्षा की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. आज दोपहर 12 बजे के बाद से ही चांदनी चौक के आसपास की मार्केट को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. दुकानों के बाहर लगे तालों पर सिक्योरिटी चेक किया गया और फिर पुलिस की सील लगा दी गयी.
यही प्रक्रिया 12 अगस्त को भी अपनायी गई थी, क्योंकि 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल होती है और उस समय भी दुकानें सील होती हैं. आज भी ठीक इसी तरीके से 12 बजे के बाद दुकानों को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गयी. ये सभी दुकान सोमवार सुबह 10:00 बजे के बाद खुलेंगी. लाल किले के आसपास की जो इमारतें हैं वहां पर दिल्ली पुलिस के कमांडो तैनात किए जाएंगे.
मेट्रो पार्किंग बन्द
15 अगस्त तक आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस की सलाह पर दिल्ली मेट्रो ने शनिवार सुबह 6 बजे से ही सभी पार्किंग स्थलों को बंद कर दिया है. पार्किंग स्थल 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. इस अवधि में न तो कोई अपने वाहनों को पार्किंग स्थलों में पार कर पाएगा और न ही अपने वाहन निकाल पाएगा.
मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो के परिचालन पर किसी तरह का कोई असर नहीं रहेगा. 15 अगस्त को भी दिल्ली मेट्रो रूटीन की तरह ही चलती रहेगी. अगर दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया जाता है और किसी मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए कहा जाता है, तभी उस स्टेशन को बंद किया जाएगा. इसके अलावा मेट्रो के परिचालन पर किसी तरीके का कोई असर नहीं रहेगा.
बड़े बाजारों में भी मचान पर तैनात हैं पुलिस कर्मी
लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं. दिल्ली पुलिस इस बार भी हर चुनौती से निपटने को तैयार है. कई तरह के इनपुट पुलिस को मिले हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्था की गई है. दिल्ली की सभी सीमाओं को 24 घंटे पहले सील कर दिया जाएगा. किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए भी सुरक्षा इंतजाम किया गया है.
सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. बाजारों के एंट्री पॉइंट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. हर आने वाले व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. पब्लिक अनोउंसमेन्ट सिस्टम की मदद से लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है. सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है.
सात घण्टे तक अनिर्धारित फ्लाइट की उड़ान और लैंडिंग पर रहेगी रोक
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे तक किसी भी अनिर्धारित फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने या टेक ऑफ करने की इजाजत नहीं होगी. एयरफोर्स, बीएसएफ और आर्मी के साथ साथ राज्य सरकारों (सीएम और गवर्नर) के एयर क्राफ्ट और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और टेक ऑफ पर किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं रहेगी.
नो फ्लाइंग ज़ोन
संयुक्त आयुक्त संजय कुमार ने यातायात के रूट परिवर्तन की जानकारी के साथ ही यह भी बताया है कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों से ये अपील की गई है कि आजादी के जश्न में होने वाले समारोह में आने वाले लोग किसी भी प्रकार की रिमोट वाली चाबी, टिफिन बॉक्स, कैमरा, छाता, हैंडबैग, ब्रीफ़केस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, पानी की बोतल आदि साथ लेकर न आयें. लाल किला व आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा.