दूरदर्शन की मशहूर एंकर नीलम शर्मा का निधन, कुछ महीने पहले ही मिला था नारी शक्ति सम्मान
पिछले 20 सालों से वो दूरदर्शन में कार्यरत थीं. उन्हें इस साल मार्च में 'नारी शक्ति' सम्मान से सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली: दूरदर्शन समाचार (डीडी न्यूज) चैनल की प्रस्तोता और नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित नीलम शर्मा का शनिवार को निधन हो गया. सार्वजनिक प्रसारणकर्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार वह कैंसर से पीड़ित थीं/ डीडी न्यूज ने ट्वीट किया, नीलम संस्थापक प्रस्तोता थीं और करीब 20 साल से प्रसारक से जुड़ी थीं.
‘बड़ी चर्चा’ और ‘तेजस्विनी’ कार्यक्रम की प्रस्तोता शर्मा को हाल में नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर ने संगठन की ओर से शर्मा के निधन पर शोक जताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
I am shocked to hear that Neelum Sharma, the celebrated Anchor of Doordarshan is no more. She truly symbolised ‘Naari Shakti’, the national award she received from the Hon. President. We have lost our ‘Tejaswini’ !@PBNS_India @DDNewsLive @DDNational @prasarbharati @AkashvaniAIR pic.twitter.com/fwriAHKpI2
— A. Surya Prakash (@mediasurya) August 17, 2019
प्रसार भारती के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने ट्वीट किया, ‘‘ हमने अपनी तेजस्विनी को खो दिया.’’
यह भी देखें