96 साल के आडवाणी ने ली बीजेपी की सक्रिय सदस्यता, 1980 में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रखी थी पार्टी की नींव
BJP Active Member Lal Krishna Advani: 1980 में बीजेपी की स्थापना करने वाले लाल कृष्ण आडवाणी आज भी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. पार्टी की ओर से उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया.
BJP Membership Drive: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार (21 अक्टूबर) को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. बीजेपी के सदस्यस्ता अभियान के तहत 10 करोड़ लोग पार्टी के सदस्य बन चुके हैं. इसी क्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने बीजेपी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. उन्हें आज मंगलवार (22 अक्टूबर) को सर्टिफिकेट दिया और पटका पहनाकर सम्मान किया.
फिलहाल पार्टी का टारगेट अपने पिछले रिकॉर्ड 11 करोड़ सदस्यों को पार करना है. बीजेपी का सदस्यता अभियान अक्टूबर के आखिरी तक चलेगा. 8 नवंबर, 1927 को कराची (वर्तमान पाकिस्तान) में जन्मे आडवाणी 1942 में स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस में शामिल हुए. वे 1986 से 1990 तक, फिर 1993 से 1998 तक और 2004 से 2005 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.
1980 में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रखी थी बीजेपी की नींव
लाल कृष्ण आडवाणी ने 1980 में बीजेपी की नींव दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रखी थी. लगभग तीन दशकों के संसदीय करियर में लालकृष्ण आडवाणी पहले गृह मंत्री और बाद में अटल बिहारी वाजपेयी (1999-2004) के मंत्रिमंडल में उप प्रधान मंत्री रहे.
Veteran BJP leader Lal Krishna Advani gets active membership of BJP, under the party's membership drive.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
(Pics: BJP) pic.twitter.com/uyjcUah7mG
भारत रत्न आडवाणी
10 दिसंबर 2007 को बीजेपी संसदीय बोर्ड ने औपचारिक रूप से 2009 में होने वाले आम चुनावों के लिए आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन जब कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने 2009 के आम चुनावों में जीत हासिल की तो आडवाणी ने सुषमा स्वराज को 15वीं लोकसभा में विपक्ष की नेता बनाया. उन्हें हाल ही में 30 मार्च 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
कब शुरू हुआ था सदस्यता अभियान?
2 सितंबर को बीजेपी ने सदस्यता अभियान 2024 की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्ड कॉल देकर और डिजिटल फॉर्म में विवरण भरकर बीजेपी के प्राथमिक सदस्य के रूप में नामांकन कराया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह और पूर्व अध्यक्षों ने भी प्राथमिक सदस्य के रूप में नामांकन कराया. पहले दिन ही 47 लाख सदस्य रजिस्टर्ड हुए.
ये भी पढ़ें: बड़ी संख्या में BJP से जुड़ रहे युवा! जेपी नड्डा बोले- 61 फीसदी सदस्यों की उम्र 35 साल से कम