Oscar Fernandes Admitted To Hospital: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस को कर्नाटक के मंगलुरू में एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. उनके एक सहयोगी के मुताबिक ऑस्कर फर्नांडीस योग करने के दौरान गिर गए थे. बताया जा रहा है कि फर्नांडीज़ को गिरने की वजह से मस्तिष्क में अंदरूनी चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
योग करते वक्त बिगड़ा संतुलन, गिर पड़े ऑस्कर फर्नांडीज़
परिवार के मुताबिक 80 साल के ऑस्कर फर्नांडीस का रविवार सुबह योग करते हुए समय संतुलन बिगड़ गया था, जिस वजह से वो गिर गए. हालांकि उस समय उन्होंने अपनी चोट को गंभीरता से नहीं लिया. बाद में जब वह अपने नियमित डायलिसिस के लिए सोमवार को अस्पताल गए तो उन्होंने डॉक्टरों को हादसे के बारे में बताया.
हादसे के बारे में पता चलने के बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच करवाई जिसमें पता चला कि उनके मस्तिष्क के भीतरी हिस्से में चोट आई है. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.
डॉक्टरों ने बताई सर्जरी की ज़रूरत
फर्नांडीस के परिवार के सदस्यों ने बताया कि स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि ऑस्कर फर्नांडीस की तुरंत सर्जरी करने की जरूरत है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बेहोश हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
यूपीए सरकार के दौरान संभाल चुके हैं ये मंत्रालय
आपको बता दें कि ऑस्कर फर्नांडीज़ केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान परिवहन, सड़क और राजमार्ग और श्रम एवं रोज़गार मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वो यूपीए 1 के दौरान श्रम एवं रोज़गार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रह चुके हैं. फिलहाल वो कर्नाटक से राज्यसभा के सांसद हैं.