दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले VHP ने बीजेपी को लिखा पत्र, पुजारियों को लेकर की ये बड़ी मांग
Delhi Assembly Elections 2025: विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने 10 वर्षों में पुजारियों की सुध नहीं ली और अब चुनावी हार से बचने के लिए इस प्रकार की घोषणाएं कर रही है.
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आगामी चुनाव के लिए जारी होने वाले घोषणा पत्र में सभी मंदिरों के पुजारियों, अर्चकों और धार्मिक संस्थानों के शास्त्रियों के लिए प्रति माह सम्मान राशि प्रदान करने का वादा किया जाए.
विहिप के दिल्ली प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने भाजपा दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को आज एक पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली के मंदिरों के समस्त पुजारियों और अर्चकों को सम्मान राशि प्रदान करने की मांग विश्व हिंदू परिषद ( विहिप) लंबे समय से कर रहा है. बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक कुछ दिनों पहले विहिप की इस मांग के अनुसार अर्चकों और पुजारियों को हर महीने सम्मान राशि देने की घोषणा की है.
आप सरकार के घोषणा पर तंज
विहिप ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की हालिया घोषणा को अधूरी और चुनावी हथकंडा बताया है. गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा "आम आदमी पार्टी की सरकार की ये घोषणा महत्वहीन और अधूरी है. न तो इसमें आर्य समाज के शास्त्रियों की चर्चा है न इसमें इस्कॉन मंदिर के पुजारियों की चर्चा है और न इसमे जैन स्थानक की चर्चा है".
'इस विषय पर ना हो राजनीति'
विहिप ने भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पत्र लिखकर यह मांग की है. उन्होंने यह भी लिखा कि भाजपा सरकार बनने पर इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए. विश्व हिंदू परिषद ने साफ किया है कि इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अर्चकों और पुजारियों का सम्मान धार्मिक और सामाजिक प्राथमिकता का विषय है, इसे किसी भी राजनीतिक दल की रणनीति का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए.
विहिप कार्यकर्ताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बुरी तरीके से चुनाव हार रही है, इसलिए उनकी इस घोषणा का अब कोई महत्व नहीं है. 10 वर्षों तक सरकार में रहने के बावजूद उन्होंने हमारे अर्चक और पुजारी की कोई सुध नहीं ली, अब जब चुनाव नजदीक है और उनको अपनी हार दिखाई दे रही है तो वे इस तरह की महत्वहीन घोषणाएं कर रहे हैं.