रांची: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी अवैध बूचड़खानों को बंद किए जाने की मांग की है. वीएचपी की बिहार और झारखंड इकाई के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने गुरुवार को कहा, "हमने यह भी मांग रखी है कि महाराष्ट्र की तर्ज पर गोमांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया जाए."


दोनों जगह बीजेपी की सरकार, लेकिन काम का तरीका अलग: प्रमोद मिश्रा


मिश्रा ने कहा, "दोनों ही राज्य उत्तर प्रदेश और झारखंड बीजेपी शासित प्रदेश हैं. लेकिन उनके मुख्यमंत्री अलग-अलग तरीके से काम कर रहे हैं. झारखंड में 2005 से ही गोहत्या बैन है, लेकिन इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया." उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में बूचड़खाने बंद करावकर अपना वादा पूरा किया. लेकिन झारखंड में बूचड़खाने कब बंद करवाए जाएंगे? झारखंड में पशुओं की तस्करी पर लगाम लगाया जाएगा?"


झारखंड में पशुओं की तस्करी का कारोबार 300 करोड़ रुपये का है: प्रमोद मिश्रा


मिश्रा ने कहा, "झारखंड में पशुओं की तस्करी का कारोबार 300 करोड़ रुपये का है. झारखंड से पशुओं को तस्करी कर उन्हें बांग्लादेश भेजा जाता है." उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुबर दास के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार इन मामलों में एकदम अलग है.