VHP on RSS Statement:  औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर के कई हिस्सों में विवाद हो रहा है. कई हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च,2025 को प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. अब विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक बार फिर प्रतिक्रिया सामने आई है, जो RSS से जुड़ी है.


औरंगजेब और उसकी कब्र के मुद्दे पर जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हिंसा का समर्थन नहीं किया जा सकता, लेकिन औरंगजेब का मुद्दा इस समय उठाना ठीक नहीं है. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इस पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र प्रांत मंत्री गोविंद शेंडे का कहना है कि हिंसा के संबंध में संघ का बयान योग्य है. 


‘हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे’


गोविंद शेंडे ने कहा आगे कहा, “हिंदू हिंसा नहीं करता, लेकिन औरंगजेब के मुद्दे पर सुनील आंबेकर ने क्या कहा, किस परिपेक्ष्य में कहा, उनसे क्या सवाल किया गया था, इसकी जानकारी फिलहाल मुझे नहीं इसलिए इस पर हम (विश्व हिंदू परिषद) कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे.


नागपुर हिंसा के बाद VHP ने की थी मांग


वहीं नागपुर में हुई हिंसक झड़प को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने एक्स पर पोस्ट किया और मांग करते हुए कहा था, “नागपुर में अफवाह फैलाकर, हिंसा और आगजनी करने वाले जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो. औरंगजेब की कब्र के स्थान पर पूज्य धनाजी जाधव, संताजी घोरपडे, छत्रपति राजाराम महाराज का स्मारक बने. VHP के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात को जो आगजनी और हमले की घटनाएं मुस्लिम समाज के एक वर्ग की ओर से जो की गईं वे पूर्णतः निंदनीय है.”






यह भी पढ़ें- Nagpur Riots: औरंगजेब की कब्र पर किसका बने स्मारक? नागपुर हिंसा के बाद VHP ने लिख डाली चिट्ठी