मैं लगातार हिंदुओं के मुद्दों को उठा रहा हूं- प्रवीण तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘’कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का हर संभव प्रयास होता रहा है. मैं हिंदू एकता के लिए प्रयास करता रहा हूं. कई सालों से मैं राम मंदिर, गोहत्या, कश्मीरी हिंदुओं को बसाना, किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा मुनाफा देना जैसे मुद्दों को उठा रहा हूं. इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है.’’
एंकाउंटर की धमकी दी जा रही है- प्रवीण तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया ने बताया, ‘’मैं परसो मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भईया जी जोशी के साथ काम करके लौटा था. मैं कल सुबह पूजा पाठ कर रहा था. तभी एक आदमी अचानक मेरे घर में घुस गया था. उसने मुझे बताया कि मेरा एंकाउंटर होने वाला है. इसके बाद में कल पुलिस को छोड़कर ऑटो में बैठकर निकला. लोकेशन पता ना चले इसलिए मैंने फोन ऑफ कर दिया था. आईबी के जरिए मुझे डराया जा रहा है.'' बता दें कि आईबी केंद्रीय खुफिया एजेंसी है.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘’पुराने केस का हलावा देकर मुझे एंकाउंटर की धमकी दी जा रही है. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.''
मेरे घर में कुछ अनैतिक नहीं- प्रवीण तोगड़िया
तोगड़िया ने बताया कि राजस्थान पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई थी. उन्होंने कहा, ''मेरी गुजरात या राजस्थान पुलिस से कोई शिकायत नहीं है. बस वो सर्च वारंट लेकर आएं. मेरे घर में कुछ अनैतिक नहीं है.'' तोगड़िया ने आगे कहा, ''गुजरात पुलिस मेरे कमरे की तलाशी लेने क्यों आई? मीडिया के साथ ही मैं कमरे में जाउंगा.''
दरअसल कल राजस्थान की पुलिस तोगड़िया को गिरफ्तार करने आई थी. 10 साल पुराने मामले में पुलिस को तोगड़िया की तलाश थी. राजस्थान की गंगानगर कोर्ट ने तोगड़िया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
कौन हैं प्रवीण तोगड़िया?
प्रवीण तोगड़िया को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है. तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद के कार्रकारी अध्यक्ष हैं. विश्व हिंदू परिषद आरएसएस से जुड़ा संगठन है. वीएचपी के करीब 7 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. बता दें कि राम मंदिर आंदोलन को खड़ा करने में वीएचपी का बड़ा हाथ था