नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज कहा कि वह 24 जून को एक नई पार्टी लेकर आएंगे. तोगड़िया ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने वादों से मुकरने वाली सरकार है और लोगों की आकांक्षाएं पूरी नहीं कर पाई है.
उन्होंने मोदी सरकार के प्रदर्शन को ‘ माइनस 25 परसेंट’ बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश नीति को “ खराब ’’ बताया.
तोगड़िया ने कहा कि “ बड़े सपने बेचना काफी नहीं है. ” साथ ही कहा कि राष्ट्र निर्माण , “ कार्यों की सच्चाई पर निर्भर होती है जो जमीनी स्तर पर नजर आनी चाहिए. ”
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा से जुड़े कई लोग मोदी सरकार से “ नाराज ” और “ चकित ” हैं क्योंकि वह ‘‘ वैचारिक , समाजिक - राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर कुछ करती हुई नहीं दिख रही और कुछ मामलों में बात से पलटते हुए भी नजर आई है. ”
तोगड़िया ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा से जुड़े बड़ी संख्या में लोग चकित और परेशान हैं कि मोदी सरकार सैद्धांतिक, सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर कुछ करती नहीं दिखाई दी और कई मौकों पर यू-टर्न ले गई.
उन्होंने सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून पारित कराने, गोवध पर प्रतिबंध लगाने और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाने के साथ देश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू कराने की मांग की.
आपको बता दें कि तोगड़िया ने 14 अप्रैल को तब विहिप का साथ छोड़ दिया था, जब संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए गुड़गांव में हुए चुनाव में उनके समर्थित उम्मीदवार राघव रेड्डी को हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे ने हरा दिया था.