नवरात्रि पर दिल्ली में मीट बिक्री हो बैन! VHP बोली- 'हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं...'
Vinod Bansal: विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने नवरात्रि में दिल्ली में मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा ये कदम हिंदू भावनाओं का सम्मान करते हुए विवाद टालने के लिए जरूरी है.

Navratri 2025: विहिप (विश्व हिंदू परिषद) प्रवक्ता विनोद बंसल ने नवरात्रि के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है. उनका कहना है कि दिल्ली नगर निगम के नियमानुसार कोई भी मीट की दुकान मंदिर या स्कूल के पास नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जानवरों का वध केवल सरकारी वधशालाओं में ही होना चाहिए. बंसल ने इस मुद्दे को उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि इन नियमों की लगातार अनदेखी हो रही है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.
विनोद बंसल ने आगे कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उनका कहना था कि इस तरह के उपाय से अनावश्यक विवाद और झगड़ों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा 'आगामी रविवार से विक्रमी संवत् 2082 की वर्ष प्रतिपदा और चैत्र मास की नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है, जो हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष महत्व रखता है. इसलिए नवरात्रि के दौरान मीट की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित होनी चाहिए.'
वीडियो बयान में भी किया अनुरोध
बंसल ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली नगर निगम के नियमों का हवाला दिया और कहा कि मंदिर और स्कूल के पास मीट की दुकानों का होना ठीक नहीं है. उनका ये भी कहना था कि त्योहारों के समय हिंदू श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मीट की बिक्री पर कड़ा नियंत्रण होना चाहिए ताकि किसी भी तरह के विवाद को टाला जा सके. बंसल ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मीट की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाना जरूरी है.
नागरिक प्रशासन से अपील
विहिप प्रवक्ता ने आखिर में नागरिक प्रशासन और नगर निगम से इस मुद्दे पर शीघ्र पहल करने की अपील की है. उनका कहना है कि इस कदम से हिंदू जनभावनाओं का सम्मान किया जा सकेगा और धार्मिक स्थलों के आसपास की स्थिति भी शांतिपूर्ण बनी रहेगी.
दिल्ली नगर निगम के नियमानुसार कोई भी मीट की दुकान किसी मंदिर या विद्यालय की एक निश्चित परिधि के अंदर नहीं होनी चाहिए। जानवरों का वध भी नियत सरकारी वधशालाओं (Slaughter house) में ही होना चाहिए। साथ ही, प्रत्येक मीट की दुकान को यह स्पष्ट रूप से अंकित करना भी जरूरी है कि वह हलाल मीट…
— विनोद बंसल Vinod Bansal বিনোদ বনসল వినోద్ బన్సాల్ (@vinod_bansal) March 25, 2025
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
