VHP On Rahul Gandhi: 'गांधी परिवार में हिंदुओं के लिए नफरत', VHP ने किसे दी राहुल गांधी से सावधान रहने की नसीहत?
VHP On Rahul Gandhi: विश्व हिंदू परिषद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हिंदूओं का अपमान करने का आरोप लगाया. इस दौरान वीएचपी के मंत्री ने राम जन्मभूमि आंदोलन की भी जिक्र किया.
![VHP On Rahul Gandhi: 'गांधी परिवार में हिंदुओं के लिए नफरत', VHP ने किसे दी राहुल गांधी से सावधान रहने की नसीहत? VHP Surendra Jain allegation Rahul Gandhi family anti hindu Congress should be careful VHP On Rahul Gandhi: 'गांधी परिवार में हिंदुओं के लिए नफरत', VHP ने किसे दी राहुल गांधी से सावधान रहने की नसीहत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/76cef7a45cb69d69b448c7099b3b39691720356877781708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VHP On Rahul Gandhi: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया. वीएचपी का कहना है कि कांग्रेस में बचे हिंदुओं को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मानसिकता से सावधान रहना चाहिए.
वीएचपी ने कहा, "राम जन्मभूमि आंदोलन के संबंध में राहुल गांधी का ताजा बयान, झूठ का एक पुलिंदा है और हिंदुओं के प्रति घृणा से भरा हुआ है. लालकृष्ण आडवाणी की ओर से निकाली गई रथ यात्रा का इस संपूर्ण संघर्ष में एक महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन राहुल गांधी का यह कहना कि राम जन्मभूमि का संघर्ष इस यात्रा से शुरू हुआ, उनकी अज्ञानता का परिचय देता है.
राहुल गांधी ने किया हिंदूओं का अपमान- VHP
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने रविवार (7 जुलाई) को कहा कि जन्मभूमि के लिए हिंदुओं का संघर्ष वर्ष 1528 से ही शुरू हो गया था, जब आक्रांता बाबर ने राम जन्मभूमि पर स्थित रामलला के पावन मंदिर को तोड़ा था. सुप्रीम कोर्ट के 2019 में निर्णय आने तक संपूर्ण देश के राम भक्त निरंतर संघर्षरत रहे.
डॉ. जैन ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार हिंदू समाज का अपमान किया है, जिसने कभी विदेशी आक्रमण के समक्ष घुटने नहीं टेके. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने गुरु नानक देव, गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह जी के अमर योगदान को भुलाने का षड्यंत्र किया है, जो अयोध्या पधारे थे. उनकी स्मृति में बने गुरुद्वारों में आज भी लाखों श्रद्धालु जाकर अपने आप को धन्य समझते हैं. राहुल गांधी ने उन लाखों बलिदानियों को अपमानित किया है, जिन्होंने राम जन्मभूमि को मुक्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है.
'महापुरुषों के योगदान को भुलाना चाहते राहुल गांधी'
वीएचपी महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने उन 60 करोड़ राम भक्तों के योगदान को भी अपमानित किया है, जिन्होंने राम जन्मभूमि के निर्माण के लिए खुले दिल से योगदान दिया था. वीएचपी ने कहा कि महंत दिग्विजय नाथ, महंत अवैद्यनाथ, महंत रामचंद्र परमहंस, अशोक सिंघल जैसे महापुरुषों के योगदान को राहुल गांधी भुलाना चाहते हैं, जो कभी संभव नहीं है. इन सब के प्रति हिंदू समाज हमेशा कृतज्ञ रहेगा.
वीएचपी महामंत्री ने राहुल गांधी के परिवार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "वह व्यक्ति इस कृतज्ञता को नहीं समझ सकता, जिसकी परंपरा देश के विकास में योगदान देने वाले महापुरुषों को अपमानित करने की रही है. राहुल गांधी के परिवार के मन में हिंदुओं के प्रति कितनी नफरत भरी है, उनके इन बयानों से स्पष्ट हो जाता है. फैजाबाद में सपा उम्मीदवार की विजय का विश्लेषण हो सकता है, लेकिन बार-बार अयोध्यावासियों को निशाने पर लेना किसी भी तरह उचित नहीं है. उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि संघर्ष के हर पड़ाव का केंद्र बिंदु अयोध्या रहा है."
वीएचपी महामंत्री ने कहा, "अयोध्यावासियों का योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. राहुल गांधी अपनी झूठी विजय की मृग मरीचिका में जी रहे हैं. हिंदू को अपमानित करने का जो मकड़जाल वे बुन रहे हैं, उसमें वे ही फंसेंगे."
ये भी पढ़ें : 'जो क्षेत्र भारत के कब्जे में था, वहां चीन अपने सैन्य अड्डे कैसे बना रहा', मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)