Maha Kumbh Prayagraj 2025: संगम नगर में होने वाले महाकुंभ पर आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. विश्व हिंदू परिषद ने सांसद चंद्रशेखर को हिंदू विरोधी बताया है. वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जो खुद को रावण कहता है वो वह हिंदू विरोधी बातें करते रहा है. 


'13 जनवरी के बाद नहीं मिलेगी माफी'


सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "चाहे वह नमाजवादी पार्टी हो या मुसलमीन पार्टी वाले हों, ये लोग हमेशा हिंदुओं के खिलाफ बोलते हैं. ऐसे नेताओं को तुरंत माफी मांगनी चाहिए. 13 जनवरी के बाद इनको कोई माफी भी नहीं देगा. इंडिया गठबंधन के कई नेता और दल हिंदू को गाली देते हैं. जबसे महाकुंभ का आगाज हुआ है और तारीख नजदीक आ रही है तब से इन हिंदू विरोधी नेताओं के पैरों तले जमीन खिसक रही है." 


'मां गंगा ऐसे लोगों को नकार देती हैं'


नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार (9 जनवरी 2025) को कहा कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. इसे लेकर वीएचपी प्रवक्ता ने कहा, "मां गंगा भी नहीं चाहती हैं कि ऐसे हिंदू विरोधी लोग वहां आएं. ये लोग हिंदुओं के विरोध में जितना बोलेंगे, उतना ही हिंदु एक होगा. मां गंगा ऐसे लोगों को नकार देती हैं." प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और इसका 26 फरवरी को समापन होगा. इसमें करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.


नगीना सांसद ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा


महाकुंभ पर बोलते हुए नगीना सांसद ने यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "राज्य में जंगलराज जैसी स्थिति बन चुकी है और मुख्यमंत्री का तानाशाही रवैया बढ़ता जा रहा है. सरकार से बुनियादी सुविधाओं, रोजगार और लोगों के मकानों के बारे में सवाल करो तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता. सरकार जब काम करना चाहती है तो बड़ा बदलाव कर सकती हैं, हमने 6 महीने में एक नया शहर खड़े होते देखा है."


ये भी पढ़ें : कुशीनगर में मुस्लिम महिलाओं के साथ हुई हैवानियत! मौलाना महमूद मदनी ने CM योगी और राज्यपाल से कर दी ये मांग