'अब साकार होगा जय जवान जय किसान का सपना,' कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने के बाद बोले लाल बहादुर शास्त्री के पोते
Vibhakar Shastri: अशोक चव्हाण, मिलिंद देवड़ा के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है.
!['अब साकार होगा जय जवान जय किसान का सपना,' कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने के बाद बोले लाल बहादुर शास्त्री के पोते Vibhakar Shastri grandson Lal Bahadur Shastri joined BJP lauds PM Modi would be able to full fill Jai Jawan Jai Kisan Slogan dream 'अब साकार होगा जय जवान जय किसान का सपना,' कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने के बाद बोले लाल बहादुर शास्त्री के पोते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/46407ff0baad5340db9eb02a2cdb92781707907156405878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vibhakar Shastri grandson Lal Bahadur Shastri: महाराष्ट्र के बाद कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और मिलिंद देवेड़ा के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और कांग्रेस नेता विभाकर शास्त्री भी बुधवार (14 फरवरी) को पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
बीजेपी में शामिल होने के फैसले और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 'जय जवान, जय किसान' के सपने को साकार करने में सक्षम होंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विभाकर ने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम मोदी की के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री के 'जय जवान, जय किसान' के दृष्टिकोण को और मजबूत करके देश की सेवा करने में सक्षम होऊंगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी कांग्रेस छोड़ने की जानकारी
दरअसल, बीजेपी में शामिल होने से कुछ समय पहले ही विभाकर शास्त्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफ देने की जानकारी दी थी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखते हुए कहा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं.
पूर्व पीएम शास्त्री के कार्यकाल में हुआ था 1965 का भारत-पाक युद्ध
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री गांधीवादी नेता थे. 1964 में पंडित जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद देश की बागडोर उनके हाथों में आई थी. भारत-पाकिस्तान युद्ध-1965 उनके प्रधानमंत्री रहने के दौरान हुआ था. वह 1961 से 1963 के बीच देश के गृह मंत्री के पद पर भी रहे थे. पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने देश को 'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया था.
आज @BJP4India के कार्यकर्ता के रुप में दामन थामा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत माता के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। @BJP4India के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी के प्रभारी आदरणीय श्री @PandaJay जी, @BJP4UP के अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/IOhodqL0fL
— Vibhakar Shastri (@VShastri_) February 14, 2024
महाराष्ट्र के यह नेता कह चुके हैं कांग्रेस को अलविदा
विभाकर शास्त्री से दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शकंरराव चव्हाण के बेटे हैं. अशोक चव्हाण ने मंगलवार (13 फरवरी) को बीजेपी जॉइन कर ली थी. इससे पहले पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री मिलिद देवड़ा भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. मिलिद देवड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के बेटे हैं.
यह भी पढ़ें: 'हम देश के किसान', खालिस्तानी कहे जाने पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दिया ये जवाब, मोदी सरकार को भी घेरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)