गौतम अडानी ने किया कच्छ में 'ग्रीन एनर्जी पार्क' बनाने का ऐलान, की पीएम मोदी की तारीफ
Gautam Adani: गौतम अडानी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत की जीडीपी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने प्रति व्यक्ति आय में हुए इजाफे के लिए भी सरकार की तारीफ की है.
Vibrant Gujarat Global Summit: बिजनेसमैन गौतम अडानी ने बुधवार (10 जनवरी) को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में राज्य में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का ऐलान किया. इसमें मुख्य रूप से एक 'ग्रीन एनर्जी पार्क' का निर्माण शामिल है, जिसे स्पेस से भी देखा जा सकेगा. गांधीनगर में हो रहे वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने के लिए गौतम अडानी के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी आए.
वाइब्रेंट गुजरात समिट को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि इस समिट को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इस बात को लेकर काफी गर्व महसूस करता हूं कि इस समिट के सभी संस्करण का हिस्सा बनने का मौका मुझे मिला है. उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति है. इसने एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन को प्रज्वलित किया, जिसकी वजह से हर राज्य एक-दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ रहा है.
जीडीपी में एक दशक में इजाफा बेहतरीन
अडानी ने कहा कि आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि पिछला दशक काफी बेहतरीन रहा है. 2014 से भारत की जीडीपी में 185 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि प्रति व्यक्ति आय 165 फीसदी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इस दशक में सामने आई भू-राजनीतिक और महामारी जैसी चुनौतियों को देखते हुए ये उपलब्धि काफी बेहतरीन है. उन्होंने भारत में हो रहे आर्थिक विकास को लेकर सरकार की तारीफ की है.
अंतरराष्ट्रीय सफलताओं के लिए पीएम मोदी की तारीफ की
लोगों को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अंतरराष्ट्रीय स्टेज पर हासिल की गई उपलब्धि शानदार है. पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक मंचों पर आवाज उठाने वाले देश से एक ऐसे देश के तौर पर स्थापित किया है, जो अब खुद वैश्विक मंच बनाता है. उन्होंने कहा कि भारत ने जी20 की अध्यक्षता में सौलर अलायंस प्लेटफॉर्म बनाया, जिसने एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की स्थापना की है.
कच्छ में बनेगा ग्रीन एनर्जी पार्क
गुजरात वाइब्रेंट समिट में गौतम अडानी ने राज्य में किए गए निवेश की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछली बार समिट में 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई. इसमें से 50 हजार करोड़ रुपये अडानी समूह ने पहले ही गुजरात में निवेश कर दिया है. अडानी ने कहा कि हम अब कच्छ में 725 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बनाएंगे, जो स्पेस से भी दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडानी एक बार फिर बने सबसे अमीर भारतीय, इतनी हुई नेट वर्थ