अहमदाबाद: काग्रेंस ने वाइब्रेंट गुजरात समिट की सफलता के बारे में बीजेपी सरकार की तरफ से किए जा रहे दावों को खारिज किया है. बीजेपी ने वाइब्रेंट गुजरात के जरिए निवेश लाने और नौकरियों देने की बात कही थी.


काग्रेंस का कहना है कि बीजेपी वाइब्रेंट गुजरात के बारे में जो बताती है उसकी हकीकत कुछ और है. कांग्रेस ने कहा है कि इस सम्मेलन का प्रयोग नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 'खुद की मार्केटिंग' के लिए किया, जब उन्होंने इसकी राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में शुरुआत की थी.


भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता इस सम्मेलन का विरोध करके संकीर्ण मानसिकता दिखा रहे हैं.


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह वघेला ने कहा कि जो राज्य ऐसे सम्मेलनों का आयोजन नहीं करते वे निवेश लुभाने में गुजरात से आगे हैं.