नई दिल्ली: वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किए जाने के खिलाफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सरकार ने हाल ही में करमबीर सिंह को भारतीय नौसेना का प्रमुख बनाये जाने का एलान किया था. हालांकि तभी यह बात सामने आ गई थी कि चीफ के तौर पर उनका नाम तय करते वक्त उनसे वरिष्ठ अधिकारी चीफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा की वरिष्ठता को नज़रन्दाज़ किया गया है.


चीफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा अंडमान निकोबार कमांड (ANC) के प्रमुख हैं और उन्होंने 1980 में करमबीर सिंह से छह महीने पहले सेना में कमीशन हासिल किया था. जबकि करमबीर सिंह फिलहाल भारतीय नौसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख हैं.





करमबीर सिंह 31 मई 2019 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसके बाद वह नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा की जगह लेंगे. एडमिरल करमबीर सिंह ऐसे पहले हेलिकॉप्टर पायलट हैं जिन्हें भारतीय नौसेना के चीफ का ओहदा मिलेगा.


यह भी देखें