Vice President Election 2022: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए रविवार को विपक्ष की उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) के नाम की घोषणा की गई है. राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने उनके नाम का एलान किया. इससे पहले दिल्ली में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), माकपा नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury), शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और अन्य मौजूद रहे.


इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव व संसद के आगामी सत्र को लेकर चर्चा की गई. बैठक के राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार के तौर पर मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस सर्वसम्मत निर्णय के लिए 17 दल शामिल हैं. 


19 तारीख को नामांकन करेंगी दाखिल


विपक्षी दलों की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी. वे 19 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से संपर्क नहीं हो पाया. विपक्ष के उम्मीदवार को अब तक 17 पार्टियों का समर्थन है.


ममता बनर्जी से नहीं हो पाया संपर्क


शरद पवार ने कहा, "हम ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछली बार उन्होंने हमारे संयुक्त राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन किया था." वहीं शिवसेना ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साथ रहने का फैसला लिया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्ष इस चुनाव में एकजुट है. 


मार्गेट अल्वा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा


कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया है कि मार्गरेट अल्वा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वे निर्दलीय के तौर पर विपक्ष की साझा उम्मीदवार होंगी. मार्गरेट अल्वा आज रात दिल्ली पहुंचेंगी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने मार्गरेट अल्वा को अनुभवी के साथ अल्पसंख्यक उम्मीदवार भी बताया है. मार्गरेट अल्वा कल दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगी.


कब होंगे उपराष्ट्रपति के चुनाव?


बता दें कि, बीते दिन बीजेपी ने एनडीए (NDA) उपराष्ट्रपति के रूप में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के नाम का एलान किया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की थी. उपराष्ट्रपति के चुनाव 6 अगस्त को होंगे और 19 जुलाई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Presidential polls: ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने कहा- द्रौपदी मुर्मू 'ओडिशा की बेटी', समर्थन का किया ऐलान


Vice President Salary: भारत के उपराष्ट्रपति को मिलती है कितनी सैलरी? किन सुविधाओं के होते हैं हकदार