एक्सप्लोरर
Advertisement
उपराष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गांधी और वेंकैया नायडू ने भरा नामांकन
उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव के आखिरी दिन एनडीए की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और 18 विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने अपना नामांकन भर दिया है.
नई दिल्ली: उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है और इस आखिरी दिन ही दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिया है. एनडीए की तरफ से बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सुबह 11 बजे नामांकन भरा तो वहीं 18 विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने दोपहर करीब एक बजे अपना नामांकन भरा.
यूपीए के उप-राष्ट्रपति के चुनाव पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी जब अपना नामांकन भर रहे थे उस वक्त उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद थे.
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वैंकैया नायडू ने भी अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नायडू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थे. वैंकया नायडू की उम्मीदवारी के समर्थन में 35-35 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर वाले दो नामांकन पत्रों के सेट जमा कराए हए.Delhi: Opp candidate #GopalKrishnaGandhi files nomination for #VicePresidential election;Congress pres Sonia Gandhi, VP Rahul Gandhi present pic.twitter.com/L83Pt2NuCb
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
नामांकन भरने से पहले नायडू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की थी. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नायडू ने कहा कि अब मैं किसी पार्टी का हिस्सा नहीं हूं. वेंकैया नायडू का जीतना तयDelhi: #VenkaiahNaidu files nomination for #VicePresidential poll; PM Modi, BJP president Amit Shah and other NDA leaders present pic.twitter.com/uTpyFDhuK9
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू और विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी के नामांकन करने के साथ ही देश के नए उप-राष्ट्रपति के चुनाव की रेस आज शुरू हो गई है. इस चुनावी मुकाबले के तहत मतदान पांच अगस्त को होगा और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे. हालांकि इसे महज एक औपचारिकता माना जा रहा है, क्योंकि वोटों का गणित बता रहा है कि वेंकैया नायडू की जीत पक्की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion