नई दिल्ली: उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है और इस आखिरी दिन ही दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिया है. एनडीए की तरफ से बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सुबह 11 बजे नामांकन भरा तो वहीं 18 विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने दोपहर करीब एक बजे अपना नामांकन भरा.

यूपीए के उप-राष्ट्रपति के चुनाव पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी जब अपना नामांकन भर रहे थे उस वक्त उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद थे. 

 

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वैंकैया नायडू ने भी अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नायडू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थे.  वैंकया नायडू की उम्मीदवारी के समर्थन में 35-35 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर वाले दो नामांकन पत्रों के सेट जमा कराए हए.



नामांकन भरने से पहले नायडू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की थी. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद  नायडू ने कहा कि अब मैं किसी पार्टी का हिस्सा नहीं हूं.

वेंकैया नायडू का जीतना तय

एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू और विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी के नामांकन करने के साथ ही देश के नए उप-राष्ट्रपति के चुनाव की रेस आज शुरू हो गई है. इस चुनावी मुकाबले के तहत मतदान पांच अगस्त को होगा और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे. हालांकि इसे महज एक औपचारिकता माना जा रहा है, क्योंकि वोटों का गणित बता रहा है कि वेंकैया नायडू की जीत पक्की है.