एक्सप्लोरर
Advertisement
पीएम ने दी नायडू को बधाई, कांग्रेस बोली, हार हो या जीत विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे
Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में 98.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
नई दिल्ली: एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. अब देश के अगले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू होंगे. नायडू को 516 वोट मिले और विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट मिले.
Vice President Election's LIVE UPDATES:
- वेंकैया नायडू ने आगे कहा कि मैं उपराष्ट्रपति संस्था का उपयोग राष्ट्रपति के हाथ मजबूत बनाने के लिए करूंगा और ऊपरी सदन की मर्यादा को कायम रखूंगा.
- वेंकैया नायडू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘किसान पृष्ठभूमि से आने के मद्देनजर मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी कि मैं यहां पहुंच सकूंगा. भारतीय राजनीति में कृषि को उपयुक्त आवाज नहीं मिल पाई है.’
- उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद वेंकैया नायडू ने PTI से कहा, ‘मैं कृतार्थ हूं, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी पार्टी नेताओं का समर्थन देने के लिये आभारी हूं.’ वेंकैया नायडू ने आगे कहा कि मैं उपराष्ट्रपति संस्था का उपयोग राष्ट्रपति के हाथ मजबूत बनाने के लिए करूंगा और ऊपरी सदन की मर्यादा को कायम रखूंगा.
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नायडू के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर कहा, ‘वेंकैया नायडू को शुभकामनाएं.’
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वेंकैया नायडू को ट्वीट कर बधाई दी है. अमित शाह ने कहा, ‘वेंकैया नायडू को अपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर तहेदिल से बधाई.’
- पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट किया, ‘वेंकैया के साथ काम करना सौभाग्य की बात. राष्ट्र निर्माण में वेंकैया का योगदान. मुझे भरोसा है कि वो देश के ऐसे उपराष्ट्रपति साबित होंगे जो देश को और ऊंचाई पर ले जाएंगे.’ पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘उनके साथ काम करने की पूरानी यादें अब भी ताजा हैं. उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
- पीएम मोदी नायडू के घर पहुंचे, अमित शाह नायडू के घर पहुंचे
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री वेंकैया नायडू जी को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’
- कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हार हो या जीत, विचारधारा पर कोई समझौता नहीं करेंगे.
- वेंकैया नायडू के जीत पर विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मैं उन सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया, उन्होंने बोलने की स्वतंत्रता और बहुलवाद के लिए वोट किया.’
- नायडू को मिले 516 वोट, गोपाल कृष्ण गांधी को मिले 244 वोट
- वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है
- 785 में से 771 सांसदों ने वोट डाला है.
- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हुई. कुल 14 सांसद वोट नहीं डाल पाए.
- उपराष्ट्रपति चुनाव में 98.21 प्रतिशत मतदान हुआ. मतगणना शाम छह बजे शुरू होगी : सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडे
- उप-राष्ट्रपति के लिए अभी वोटिंग पूरी हो गई है और वोटों की गिनती का काम भी शुरू होने वाला है.
- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन बजे तक 96.94 प्रतिशत मतदान: सहायक चुनाव अधिकारी मुकुल पांडे
-
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपना वोट डाला है.
Delhi: Voting underway for #VicePresidentialElection in Parliament; Congress president Sonia Gandhi cast her vote. pic.twitter.com/yoHuVM3EBO
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017 - राज्यसभा सांसद रेखा भी आज वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंची. बता दें कि रेखा और सचिन तेंदुलकर क
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion