Jagdeep Dhankhar On UP DGP: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार (26 जुलाई) को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हंसराज कॉलेज के 77 वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यहां कुछ ऐसा कहा जिससे वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार भी पहुंचे थे. उपराष्ट्रपति ने संबोधन में यूपी के डीजीपी के मूंछों की तारीफ करते हुए कहा, "अमिताभ बच्च का डॉयलाग है कि मूंछें हों, तो नत्थू लाल जैसी. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नत्थू लाल को चुनौती दे दी है."
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्लिप
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डीजीपी प्रशांत कुमार के काम की तारीफ भी की, जिसके यूपी के डीजीपी ने उनका धन्यवाद किया. यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार ने 1 जनवरी 2024 से यूपी के नए डीजीपी का कार्यभार संभाला है.
आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे. उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है. 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार दिया गया था.
कर्यक्रम में क्या बोले उपराष्ट्रपति?
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा ले रहे उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘शिक्षा सबसे प्रभावशाली परिवर्तनकारी व्यवस्था है जो समानता लाता है तथा असमानताओं को रोकता और मिटाता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संसद बहस, विचार-विमर्श और चर्चा की जगह है.
भारत की आर्थिक यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने देश के विकास को रेखांकित किया और युवाओं से सरकारी नौकरियों से परे देखने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘आज देश में एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र है जहां हर कोई अपनी क्षमता का पता लगा कर अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकता है. शिक्षा में आधुनिक वैज्ञानिक ज्ञान को पारंपरिक भारतीय मूल्यों के साथ जोड़ा जाना चाहिए."
ये भी पढ़ें : नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे NDA के CM, प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से भी थे गायब, क्या है माजरा?