Rahul Gandhi US Remark: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने विदेश में इस तरह से व्यवहार किया कि वह अपने संविधान की शपथ भूल गए और देश के हितों की अनदेखी कर संस्थाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई. उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करना, उसके आदर्शों और संस्थाओं, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करना मौलिक कर्तव्य है.  


'देशहित को नजरअंदाज किया'


उपराष्ट्रपति धनखड़, किशनगढ़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में 2047 में विकसित भारत में उच्च शिक्षा की भूमिका पर संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘यह पीड़ा का विषय बन गया है कि दुनिया के लोग हम पर हंस रहे हैं क्योंकि संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति विदेश के अंदर ऐसा आचरण कर रहा है जैसे अपने संविधान की शपथ को भूल गया हो. उन्होंने देशहित को नजरअंदाज कर दिया और हमारी संस्थाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचाया.”


लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के समक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आलोचना की थी, जिसको लेकर राजनीति विवाद खड़ा हो गया है.भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया कि राहुल विदेश में संवेदनशील मुद्दों पर बोल कर खतरनाक विमर्श गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सदैव राष्ट्रहित को ऊपर रखना चाहिए. हमें राष्ट्र को सदैव स्वहित, राजनीतिक हित से ऊपर रखना होगा. किसी भी हालत में हम दुश्मन के हितों को बढ़ावा नहीं दे सकते.”


'भारत मां को लहूलुहान करना चाहते'


उपराष्ट्रपति ने कहा, “दुखद विषय है, चिंता का विषय है, चिंतन का विषय है, मंथन का विषय है कि अपने में से कुछ भटके हुए लोग संविधान की शपथ के बावजूद भारत मां को पीड़ा दे रहे हैं. राष्ट्रवाद के साथ समझौता कर रहे हैं. राष्ट्र की परिकल्पना को समझ नहीं पा रहे हैं. पता नहीं कौन से स्वार्थ को ऊपर रख कर भारत मां को लहूलुहान करना चाहते हैं.”


उपराष्ट्रपति ने कहा, “मेरा उनसे आग्रह रहेगा. हर भारतीय देश के बाहर कदम रखता है तो हमारे राष्ट्रवाद का राजदूत है. हमारी संस्कृति का राजदूत है. मेरे पद पर मेरा काम राजनीति करना नहीं है. राजनीतिक दल अपना-अपना काम करें. राजनीतिक दलों को वह काम करने का अधिकार है जो वे करना चाहते हैं. विचारधारा अलग-अलग होगी, शासन के प्रति रवैया अलग-अलग होगा. इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन एक बात में समानता होगी, राष्ट्र सर्वोपरि है.


ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर: कठुआ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो आतंकियों को किया ढेर