Venkaiah Naidu News: बाल दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती सुषमा ने अपनी शादी के खर्च में कटौती करके समाज के गरीब वर्गों के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए 50 लाख रुपये की राशि दान दी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि सुषमा की शादी अगले महीने होनी है. उन्होंने शादी से संबंधित खर्च में कटौती करने का संकल्प लिया था ताकि उनके दादा-दादी और माता-पिता उनके इस पहल के लिए 50 लाख रुपये की राशि का योगदान दे सकें. आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हैदराबाद की संस्था ‘हृदय- क्योर ए लिट्ल हार्ट फाउंडेशन’ को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा गया.
इस दौरान सुषमा ने कहा कि अगले महीने मेरी शादी है लेकिन मैंने शादी के खर्च में कटौती करने की बात सोच रखी थी. दान देने को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. अमित शाह ने सुषमा व उनके माता-पिता हर्षवर्धन और राधा को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''राज्यसभा के अध्यक्ष व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संविधान के आदर्श संरक्षक के रूप में मिसाल कायम की है. उपराष्ट्रपति अपने कर्तव्यों का पालन कैसे करें यह नायडू से सीखा जा सकता है.'' इस दौरान अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं और अब जाकर प्रगति की राह हासिल की है. वेंकैया नायडू ने अनुशासन के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है. अमित शाह ने कहा कि उन्होंने पार्टी में अनुशासन स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.